Whatsapp Chatbot for farmers : दिन प्रतिदिन दुनिया तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही है. आप घर बैठे किसी भी तरीके की जानकारी पा सकते हैं. चैट जी पी टी (Chat GPT) एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से आप बोलकर किसी भी तरीके की जानकारी पा सकते हैं.
ऐसा ही एक चैट बोट अब देश के किसानों के लिए व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर आने वाला है. इसके माध्यम से देश के किसान सभी जानकारी व्हाट्सप्प पर पा सकते हैं. जैसे कि लोन(Loan) से सम्बंधित, KYC करवाने के बारे में, नई नई योजनाओं के बारे में इत्यादि. इससे देश का किसान ज्यादा जागरूक बनेगा. भारत सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें : Old Pension स्कीम पर आई अच्छी खबर, कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार ने निकाले तीन रास्ते
क्या होता है चैट GPT ?
जैसे आप गूगल (Google) में लिखकर कुछ भी ढूंढ लेते हैं। वैसे ही चैट बोट में आपको लिखना भी नहीं पड़ता। आपको केवल मुंह से बोलना है और सारी जानकारी आपके सामने होगी। दुनिया की तमाम IT कंपनियां इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं.
जैसे कि गूगल अब Bard नाम का एक चैट बोट बाजार में लाने वाली है. ऐसे ही Opera का Shorten और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के Bing में Chat Mode नाम की सुविधा आने वाली है.
Whatsapp पर मिलेगी सभी सरकारी योजनाओं जानकारी
Whatsapp Chatbot for farmers: भारत सरकार के सुचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( Information and Technology Ministry) ने चैट बोट बनाने के लिए भाषिणी नाम की एक टीम गठित की है. ये टीम जल्द ही व्हाट्सप्प चैट बोट मार्किट में ले आएगी. इससे किसान सभी जानकारी घर बैठे व्हाट्सप्प पर पा सकेंगे। अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
सभी क्षेत्रीय भाषाओँ में ले सकेंगे जानकारी
इसकी ख़ास बात ये भी है कि व्हाट्सअप चैट बोट कुल 12 भाषाओँ में काम करेगा। यानिकि आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी, ओड़िया, बंगाली, कन्नड़, आसामी इत्यादि भाषाओँ में से जो भी आपको आती है उसमे आप जानकारी ले सकेंगे। देश के हर क्षेत्र के किसानों का इसमें ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़ें : Khad Beej License 2023: खाद-बीज की दुकान का लाइसेंस लेकर शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में होगी कमाई