KL Rahul and Athiya Shetty’s Wedding: अन्ना के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल की शादी की डेट फाइनल हो चुकी है। पिछले कुछ समय से आथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी की खबरें काफी चर्चा में रही है। इन दोनों की शादी जनवरी के अंत तक हो सकती है। मीडिया के मुताबिक दोनों 21 से 23 जनवरी के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। शादी के डेस्टिनेशन के बारे में कहा जा रहा है कि इन दोनों की शादी खंडाला में हो रही है।
के एल राहुल व आथिया शेट्टी शादी के बाद जिस घर में रहेंगे वह घर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के घर के पास ही है। सूत्रों के मुताबिक दोनों की शादी सुनील शेट्टी के आलिशान घर में ही होगी। सुनील शेट्टी के इस शानदार घर की बात करें तो ये पहाड़ों के बीच बना बंगला किसी फाइव स्टार रिजोर्ट से कम नही है।
लिविंग रूम, स्विमिंग पूल, बगीचा सब कुछ है यहाँ
सुनील शेट्टी के इस घर की खूबसूरती है ही इतनी की आँखे खुली ही रह जाए। इस घर की बालकनी को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिसकी छत पर सनरूफ लगाया गया है जिसे जरूरत के हिसाब से लगाया या हटाया जा सकता है। इस घर की झलकियाँ यूट्यूब पर भी मौजूद है। इस घर में खुबसुरत प्लांट्स व शानदार फर्नीचर व इसके अलावा लिविंग रूम ,डाइनिंग एरिया , स्विमिंग पूल , बालकनी एरिया ये सब इतने शानदार है कि देखने वाले देखते ही रह जाएं।
मिनी थियेटर भी है
इस घर का एक कोना उन्होंने अपने फिल्मी दुनिया के लिए भी रखा है यानी यहाँ एक मिनी थियेटर भी है ,जिसकी चारों दीवारों पर सुनील शेट्टी की फिल्मों के पोस्टर भी लगे हुए है। इस घर का नाम उन्होंने ‘ जहान ‘ रखा है ।
रिसेप्शन अप्रैल में होगा
आथिया और राहुल की शादी तो धूमधाम से ही होगी , लेकिन इसमें उनके क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। इसके बाद रिसेप्शन में नेता, फिल्म इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स आदि से बड़े बड़े दिग्गज इस रिसेप्शन में शिरकत करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिसेप्शन अप्रैल में होगा।
Video by zoom