सैमसंग कंपनी के द्वारा एक बार फिर Samsung Galaxy A22 5G की प्राइस को कम किया गया है। पिछले साल लॉन्च किये ग्युए इस मोबाइल फोन की कीमत को एक वर्ष बाद घटाया गया है। वैसे भी आजकल सैमसंग अपने बहुत से मोबाइल फोन की कीमत को कम कर रहा है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। इसलिए अगर आप सैमसंग के सस्ते 5जी फोन को खरीदने के बारें में सोच रहे है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है ।
स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स के बारें में बात करें तो इसमें MediaTek के Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। तो चलिए आपको Samsung Galaxy A22 5G की नई प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है ।
Samsung Galaxy A22 5G की नई कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी की भारत में न्यू प्राइस जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। जब इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था तो, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये थी। जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 20,999 रुपये थी ।
लेकिन अब फोन की प्राइस में से पुरे 2000 रुपये कम करने के बाद इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की price 16,990 और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,990 रूपये हो गई है ।
Samsung Galaxy A22 5G स्पेसिफिकेशन
Modal Name | Samsung Galaxy A22 5G |
Price | 16,990 |
Storage Type | 6GB RAM + 128GB ROM |
Display | Full HD + Display |
Size | 6.6 Inch |
Resolution | 1080×2400 pixel |
Processor | MediaTek Dimensity 700 Chipset |
Camera | 48MP + 5MP + 2MP / 8MP Front Camera |
Battery | 5000mAh Battery |
Charger | 15W Fast Charger |
Operating System | Android 11 |
इसे भी पढ़ें : Vivo Y22s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 8GB रैम