Amazing E-scooter 2022 जल्द लॉन्च होगा एथर 450X लॉन्ग रेंज मॉडल, सिंगल चार्ज में 146 किमी चलेगी ई-स्कूटर : दोस्तों क्या आप भी अपने उया अपने किसी परिवार के सदस्य के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे है, यदि हाँ तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। क्योकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ( Electric Two-Wheeler ) निर्माता एथर एनर्जी अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter ) को बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एथर का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X वर्तमान में 2.9 kWh क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है और एक पूर्ण चार्ज पर 116 किलोमीटर की दूरी प्रदान करता है।
एथर 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
जानकारी के मुताबिक, एथर 450X को 3.66 kWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ लाया जा सकता है। इस बड़ी बैटरी से स्कूटर ( Scooter ) की रेंज 146 किलोमीटर तक होने का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एथर ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( ARAI ) से नए 450एक्स ई-स्कूटर ( 450x E – Scooter ) का निर्माण शुरू करने की अनुमति भी ली है।
बताया जा रहा है कि नई एथर 450X में चार से पांच अलग-अलग राइडिंग मोड दिए जाएंगे। अभी तक, एथर द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। मौजूदा एथर 450X साढ़े तीन घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है और महज 10 मिनट के चार्ज में यह 15 किलोमीटर तक चल सकती है।
एथर 450X को 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। यह स्कूटर ( Electric Two-Wheeler ) 26 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है जो एक 350 सीसी बाइक के बराबर है। यह स्कूटर 6.50 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
हाल ही में कंपनी ने एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर ( 450x Electric Scooter ) के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) लॉन्च किया है। यह फीचर स्कूटर पर एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध होगा जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी। एथर 450X में TPMS के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
Amazing E-scooter 2022
हाल ही में एथर ने भारतीय शहरों में अपने चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराने के लिए अग्रणी ईवी चार्जिंग प्लेयर मैजेंटा चार्जग्रिड के साथ हाथ मिलाया है। यह साझेदारी एथर को पूरे भारत में कई मैजेंटा चार्जग्रिड स्थानों तक पहुंच प्रदान करेगी। मैजेंटा चार्जग्रिड वर्तमान में भारत के 35-40 शहरों में अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रही है, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 के अंत तक लगभग 11,000 चार्जर्स का नेटवर्क स्थापित करना है।
आपको बता दें कि बाजार में ओला एस1 प्रो को चुनौती देने के लिए एथर अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter ) को अपडेट कर रही है। लॉन्च होने के कुछ ही महीनों के भीतर ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ( Electric Scooter Company ) बन गई है। ओला अब तक 50,000 स्कूटर डिलीवर कर चुकी है और हर महीने करीब 10,000 स्कूटर बेच रही है।
ओला इलेक्ट्रिक ने बिक्री के मामले में हीरो इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Two-Wheeler ) की बिक्री के मामले में ओकिनावा ओला के बाद दूसरे स्थान पर है।
Web Title : Amazing E-scooter: This e-scooter will run 146 km in a single charge, know its other features here