SBI VS Post Office FD Interest Rate: रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी (Recurring Deposit) सुरक्षित निवेश के सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। इसमें आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) की तरह हर महीने मासिक किस्त जमा करनी होती है और ये किस्त आरडी शुरू करने के दौरान तय की जाती है। आपकी चुनी हुई अवधि के मुताबिक मैच्योरिटी पर पैसा मिल जाता है।
वहीं, जब आरडी (RD) कराने की बात आती है तो लोग देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) को वरीयता देते हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की आरडी की ब्याज दरों की तुलना करने जा रहे हैं कि किसमें निवेशकों को अधिक ब्याज मिल रहा है।
SBI RD पर ब्याज दर
एसबीआई की ओर से 1 से लेकर 10 साल तक की RD ऑफर की जारी है। कोई भी 100 रुपये प्रति माह से निवेश की शुरुआत कर सकता है और 10 के गुणज में इसमें निवेश को बढ़ाया जा सकता है।
SBI की ओर से सामान्य निवेशकों को 6.50% से लेकर 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% से लेकर 7.50% की ब्याज दी जा रही है।
SBI RD पर ताजा ब्याज दर (Interest rates (% P.A.)
समयावधि | सामान्य निवेशक | वरिष्ठ नागरिकों |
1 year to less than 2 years | 6.80% | 7.30% |
2 years to less than 3 years | 7.00% | 7.50% |
3 years to less than 5 years | 6.50% | 7.00% |
5 years and up to 10 years | 6.50% | 7.00% |
Post Office की आरडी पर ब्याज दर
Post Office RD: पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल की मैच्योरिटी के साथ आती है। इसमें 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और 10 के गुणज में आप इसे बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की RD में वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की आरडी में 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी
आरडी पर मिलने वाली ब्याज पर 10 प्रतिशत का टीडीएस लगता है। हालांकि, ये तभी लागू होता है, जब आरडी पर ब्याज 10,000 रुपये से अधिक है।