Wheat MSP 2024-25: भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा फिलहाल खुले बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत आयोजित प्रत्येक साप्ताहिक ई-नीलामी में तक़रीबन 2 लाख टन गेहूं की बिक्री का ऑफर दिया जा रहा है लेकिन जल्दी ही इसे बढ़ाया जा सकता है। ताकि देश में लगातार गेहूं की बढ़ती क़ीमतों को नियंत्रित कर गेहूं की आपूर्ति एवं उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। जून माह से ही गेहूं एवं इसके उत्पादों के दाम में खुदरा बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि चीन के बाद भारत दुनिया में गेहूं का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक एवं खपतकर्ता देश है। यहां पिछले दो साल से गेहूं की पैदावार एवं सरकारी खरीद का स्तर नीचे बना हुआ है जबकि दूसरी ओर इसकी मांग एवं खपत लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है।
पिछले सप्ताह सोमवार को दिल्ली में गेहूं का भाव 2,590 रुपये पर खुला था जो कि शनिवार शाम को 2,600 रुपये पर बंद हुआ। त्योहारी सीजन में गेहूं की मांग बढ़ने से बीते सप्ताह में प्रति क्विंटल 10 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली लाइन में गेहूं की कुल आवक 26,500 क्विंटल रही।
गेहूं के एमएसपी में 10% की बढ़ोतरी
Wheat MSP 2024-25 : गेहूं उत्पादक किसानो के लिए सूत्रों के हवाले से एक खुशख़बरी निकल कर सामने आ रही है, कि इस साल गेहूं के समर्थन मूल्य में अच्छी ख़ासी वृद्धि देखने को मिल सकती है। एक अनुमान के मुताबिक़ इस बार सरकार आगामी सीजन (Season 2024-25) के लिए गेहूं का एमएसपी मूल्य 10% तक बढ़ाया जा सकता है। बीते 2 सालों में गेहूं की खेती में कमजोरी को देखते हुए, सरकार इस साल किसानो को ज्यादा उपज देने वाली बीज और ज्यादा से ज्यादा किसानो को गेहूं लगाने के लिए प्रेरित करेगी। केंद्र ने राज्यों से किसानो के बीच गेहूं की गर्मी प्रतिरोधी और अधिक उपज देने वाली किस्मो को बढ़ावा देने को कहा है।
बाज़ारों में क्या है गेहूं का माहौल
आज यानी 3 अक्टूबर को दिल्ली में एमपी&यूपी&राज की लाइन में गेहूं 2595/2600 रुपये पर खुला जो शाम को 10 रुपये की गिरावट के साथ 2590 रुपये पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक़ जब तक दिल्ली लाइन में गेहूं 2560 के नीचे जाता है तब तक इसमें बड़ी गिरावट की कोई संभावना नजर नहीं आ रही। यानी 2560 के ऊपर गेहूं का फ़ंडामेंटल मज़बूत ही रहेगा । जल्द ही आपको गेहूं की कीमतें 2680-2700 रुपये भी देखने को मिल सकती है । हमारा मनाना है की सरकार त्योहारी सीजन की डिमांड के वक़्त ही क्वांटिटी बढ़ाने का निर्णय लेगी ।
बीते सप्ताह 3 दिन अधिकांश बाजार बंद थे, तो किसी भी बाजार में ज्यादा हल चल नहीं देखने को मिली। इस सप्ताह बाजार का माहौल स्थिर ही रहा। उत्तरप्रदेश की कई बाजार में आटा और मैदा के भाव मजबूत हुए है। ट्रेडर और मिलर्स दोनों ही बाजार से माल को खरीद रहे है। इस सप्ताह पंजाब, मध्यप्रदेश और झारखंड में बाजार के भाव मजबूत रहे और उत्तरप्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र में स्थिर जैसा माहौल रहा।
एफसीआई नोटिस सूचना
गेहूं का अगला टेंडर कल यानी 04 अक्टूबर को रखा गया है। अब तक एफसीआई ने ओएमएसएस के तहत कुल 20 लाख टन गेहूं बीच चुकी है । 15वें एफसीआई टेंडर में कुल 2,010,50 टन की पेशकश की जाएगी। जानकारी के लिए बता दे कि FCI अपने हर टेंडर में 2 लाख टन गेहूं की पेशकश करती है, जिसमे औसतन 1.80 लाख टन हर टेंडर में बिक जाते है।