Soil Health Card Scheme : सरकार किसानो के हित में निरंतर प्रयास करती आ रही है, खेती से जुडी अलग अलग तरह की योजनाये सरकार द्वारा चलाई जा चुकी है। सरकार द्वारा किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी करने के एक ऐसी ही योजना “मृदा स्वास्थ्य कार्ड” के नाम से 2015 में चलाई गई थी । इस योजना के तहत किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच कराते हैं। मिटटी की जाँच के आधार पर जो रिपोर्ट किसान को मिलती है, उसी के अनुसार किसान अपने खेतों में फसलें बो का अधिक पैदावार कर सकते हैं। मिटटी की जाँच करवाने के पश्चात किसान को उसके खेत से जुडी लगभग सारी जानकारी मिल जाती है की उसके खेत की मिटटी में क्या कमी है और उसे कैसे ठीक किया जा सकता है, ऐसा करने से किसान की खेती में लगने वाली लागत तो कम होती ही है साथ ही पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है।
Highlights Of Soil Health Card Yojana 2023
योजना का नाम | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना |
शुरुआत की गयी | प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी |
लांच करने की तिथि | 19 फरवरी 2015 |
समबन्धित विभाग | कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार |
उद्देश्य | देश के किसानों की आय दोगुनी करना |
लाभार्थी | देश के सभी किसान वर्ग |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | soilhealth.dac.gov.in |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड से लाभ क्या है?
Mrida Health Card: प्रत्येक भारतीय किसान इस योजना का लाभ ले सकता है। इस कार्ड की सहायता से किसान अपनी खेत की मिटटी की जाँच करवा सकते हैं और पता लगा सकते है कि मिट्टी में किस-किस पोषक तत्वों की कमी है। साथ ही किसान को ये जानकारी भी मिल पाती है की सिंचाई के दौरान कितना पानी इस्तेमाल करना है और किस फसल को उगाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। कार्ड बनने के बाद किसानों को मिट्टी की सेहत, उत्पादक क्षमता, मिट्टी में नमी का स्तर, क्वालिटी और मिट्टी की कमजोरियों को सुधारने के तरीकों के बारे में बताया जाता है। मिट्टी की जांच के लिये देशभर में मृदा जांच केंद्र बनाये गए है ।
कैसे बनता है ये सॉइल हेल्थ कार्ड ?
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड को बनवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट soilhealth.dac.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर मांगी गई डिटेल भरने के बाद Login के बटन पर क्लिक करे ।
- जब पेज खुल जाये फिर अपने राज्य को चुनें और Continue के आप्शन पर क्लिक करे।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो नीचे Register New User पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में User Organisation Details, Language, User Details, User Login Account Details की जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
किसानों की हेल्प के लिए देशभर में प्रयोगशालाएं स्थापित
सरकार द्वारा देशभर मे मिटटी की जाँच के लिए जगह जगह पर प्रयोगशालाएं भी बनवाई गई हैं। इन प्रयोगशालाओं में विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी की जाँच के बाद गुण-दोष की लिस्ट तैयार की जाती है। विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी से जुड़ी सारी जानकारी और सलाह भी शामिल की जाती है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत खेती करने से फसल की पैदावार बढती है और किसानों की आय में वृद्धि होती है।
किसान हेल्पलाइन
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये आप हेल्पलाइन नंबर 011-24305591 और 011-24305948 पर भी कर कॉल सकते हैं या फिर आप helpdesk-soil@gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं।