हमेशा से पॉपुलर रही वीवो की Y सीरीज के मोबाइल फोन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस सीरीज के अंतर्गत वीवो कम्पनी बजट रेंज के मोबाइल फोन लॉन्च करती है। जिसमें काफी दमदार फीचर्स और बढ़िया कैमरा quality मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए वीवो ने अपना नया Vivo Y22s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है ।
सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले मिलती है। साथ ही रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इतना ही नहीं Vivo Y22s स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। आइये आज Vivo Y22s फोन की कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से बात करने वाले है ।
Vivo Y22s मोबाइल फोन की कीमत
जानकरी के लिए बता दें कि वीवो ने इस को इंडिया में नहीं बल्कि वियतनाम में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले वेरिएंट की प्राइस VND 5,990,000 है। यानि भारत रुपयों में इसकी कीमत की बात करें तो लगभग 20,499 रुपये है ।
Vivo Y22s के स्पेसिफिकेसन और फीचर्स
स्मार्टफोन में मुख्य फीचर्स के रूप में 6.5 Inch की HD + डिस्प्ले मिलने वाली है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है और डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 530 निट्स को सपोर्ट करती है। साथ ही फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 18W के USB Type-C के फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है ।
फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह एक ऐसा प्रोसेसर है जो आजकल सभी बजट रेंज के मोबाइल फोन में मिलता है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन Customize Funtouch OS 12 पर काम करता है ।
स्टोरेज टाइप के रूप में मोबाइल में 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। इतना ही नहीं स्टोरेज को SD Card की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। security के लिए फोन में राइट साइड में पॉवर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है ।
Vivo Y22s में बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। Video Calling और Selfie के लिए फोन में टियरड्रॉप नॉच के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है ।