राज्य सरकार की हमेशा से यह कोशिश रहती है कि किसानों को सबसे कम कीमत में बीज उपलब्ध करवाया जाए। जिससे किसान भाई ज्यादा से ज्यादा उस फसल की खेती करके अधिक मुनाफा कम सके। इसी बीच बिहार सरकार किसानों को ”मुख्यमंत्री तेज बीज उत्थान योजना” और ”बिज वितरण योजना” के तहत धान के बीज पर मिलेगी 80 % तक सब्सिडी देने की घोषणा की है ।
ऐसे मिल रही सब्सिडी
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य को धान के बीज पर 80 % तक सब्सिडी मिलेगी। जबकि बीज वितरण योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मधेपुरा जिले में सबसे ज्यादा धान की खेती करने वाले हाईब्रिड धान पर 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी ।
इस तारीख से पहले कर लें रजिस्ट्रेशन
बिहार के किसानों को धान के बीज पर सब्सिडी पाने के लिए 30 मई 2023 तक पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कृषि विभाग द्वारा आवेदकों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्र किसानों को 15 जून से बीज वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार में लाखों हेक्टेयर में धान की खेती होती है। हालांकि, पिछले साल कम बारिश होने की वजह से धान के रबके में 4.32 लाख हेक्टेयर की गिरावट दर्ज की गई। पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा सहित कई जिलों में कम बारिश हुई थी ।