नई दिल्ली: अगर आप सर्दियों में गीजर की वजह से आ रहे भारी बिल से परेशान है, करें ये काम, बिजली का बिल नहीं आएगा ज्यादा ! आइये देखते है किस तरह आप अपने बिजली के बिल को ज्यादा आने से रोक सकते है। गीजर के साथ लगाए बस ये डिवाइस जिससे आपके बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा। गीजर के साथ लगने वाला ये shockproof water device इस समय काफी डिमांड में हैं। इस डिवाइस को आप बहुत आसानी से किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।
देश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है । ठंड में पानी में हाथ डालने ही बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गीजर एक अनमोल चीज़ बन जाता है। हालंकि ज्यादा गीजर चलाने से भी बिजली के बिल की चिंता सताने लगती है। आपकी इसी चिंता को दूर करवाने के लिए आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे है, जिसको लगाने से आपके बिजली बिल की चिंता दूर हो जाएगी। फिर आप चाहे कितना भी गीजर चलाये आपका बिजली का बिल कम ही आएगा।
जी हाँ गीजर के साथ लगाने वाले इस डिवाइस का नाम है ‘shockproof water heater device ‘। आज कल सर्दी के समय इस डिवाइस की काफी डिमांड है। ये डिवाइस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काफी काम कीमत में आसानी से मिल रहा है। इसकी असल कीमत है 2,999 रुपए जबकि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 63% की छूट के साथ ये डिवाइस केवल 1,099 रुपए में उपलब्ध है।
आप इस डिवाइस को ऑनलाइन छूट के साथ महज़ 1,099 में आर्डर कर सकते है। ऑनलाइन आर्डर क बाद 3 से 4 दिन में ये आपके घर डिलीवर हो जायेगा। कंपनी का दवा है के इस डिवाइस के इस्तेमाल से आप आपने बिजली बिल में 40% तक की बचत कर सकते है। तो देर किस बात की आज ही ये डिवाइस आर्डर करे और सर्दी में आपने आपको ठन्डे पानी और भारी बिजली के बिल से बजाए।