नई दिल्ली: महंगे एलपीजी सिलेंडर के बाद केंद्र सरकार अह आम लोगों को महंगाई का एक और झटका देने की तैयारी में है। इस बार लोगों को सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए जेब और ढीली करनी पड़ सकती है।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की परियोजना क्रियान्वयन इकाई पीआईयू देश में सभी एक्सप्रेस वे और नेशनल हाइवे (एनएच) पर लगने वाले टोल टैक्स को बढ़ाने (Toll Tax Hike) की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, 01 अप्रेल 2023 से एनएचएआइ टोल टैक्स की दरों में 5% से 10% तक की बढ़ोतरी कर सकता है। यानी देश में नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाना जल्द ही पहले से अधिक महंगा होने जा रहा है।
इतनी अधिक जेब हो सकती है ढीली
वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर 2.19 रुपए प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें अब 10% की बढ़ोतरी होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, 25 मार्च तक सभी पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद 01 अप्रेल से इन्हें लागू किए जाने की संभावना है। कार व हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में 5% की बढ़ोतरी होगी, वहीं भारी वाहनों के लिए 10% बढ़ोतरी हो सकती है।
यहां बढ़ेंगी टोल की दरें
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-बॉबे एक्सप्रेस (अभी दिल्ली से दौसा तक. आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे के साथ देश से सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल की दरें बढ़ने की आशंका है। एक्सप्रेस वे पर वर्तमान में लगभग 20,000 वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन हो रही है, जिनकी संख्या अगले 2- 3 साल में प्रतिदिन 50,000 से 60,000 होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े : NSO द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक भारत में 2014-15 के बाद प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी, क्या है इस पर आपकी राय?