नई दिल्ली: शेयर बाजार में अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्टॉक्स ने जबरदस्त वापसी की है। अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में आज हफ़्ते के अंतिम कारोबारी दिन बंपर तेजी आई । सुबह के समय अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ था। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से जो स्टॉक्स गिरावट पर थे उनमे अब दोबारा तेजी देखने को मिली है। अडानी ग्रुप की एक कंपनी का स्टॉक अपने ऑल टाइम Low से 80 फीसदी तक बढ़ चुका है।
रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने के बाद 3 फरवरी 2023 को यह शेयर अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था। इस दौरान जिन निवेशकों ने इसमें निवेश किया, उन्हें आज तगड़ा मुनाफा हुआ है। शेयर में आज सुबह से ही तेजी देखी जा रही है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस स्टॉक में और तेजी देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते हैं इस शेयर के बारे में।
अडानी के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) ने अपने ऑल टाइम लो से 80 फीसदी की उछाल लगाने वाला यह शेयर का है। यह शेयर आज यानी 3 मार्च 2023 को 1,688.85 रुपये के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार सत्र के दौरान इसने 1,905.95 रुपये का हाई बनाया । यह शेयर 1,879.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ । फरवरी में यह शेयर गिरकर 1100 रुपये से भी कम के स्तर पर पहुंच गया था। शेयर में तेजी के साथ अब कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 2,09,988.21 करोड़ रुपये हो गया है। आज लगातार चौथे दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।