Highest FD Rate for Senior Citizens in 2024: देश के अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को नियमित निवेशकों की तुलना में FD पर अधिक ब्याज देते हैं। जबकि, कुछ बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को सीनियर सिटीजन की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। ये बैंक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) और सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) को क्रमश: 0.50 से 0.75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 प्रतिशत से लेकर 0.75 प्रतिशत का ब्याज प्रदान करते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे की सीनियर सिटीजन की श्रेणी में वो लोग आते है जिनकी उम्र 60 साल से अधिक होती है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन की श्रेणी में वे लोग आते है जिनकी उम्र 80 साल या इससे अधिक होती है। इस आर्टिकल में हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सुपर सीनियर सिटीजन FD पर ज़्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
ये बैंक दे रहे है सुपर सीनयिर सिटीजन को ज्यादा ब्याज
आरबीएल बैंक: यदि आप भी सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते है और सालाना 0.50% ब्याज सालाना कमाते हैं। यदि उनकी आयु 60 से 80 साल बीच है तो उन्हें ये ब्याज मिलेगा। 80 साल से ज़्यादा उम्र के लोग सुपर सीनियर सिटीजन को सालना 0.50 फीसदी से अलग 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 8.55 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.30 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये दरें 1 जून 2023 से लागू हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : यदि सीनियर सिटीजन 0.50% अधिक ब्याज दर के हकदार हैं तो सुपर सीनियर सिटीजन को 0.75% का ब्याज मिलता है। बैंक सीनियर सिटीजन को 7.50% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.75% की सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
पीएनबी : पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार 80 साल से ऊपर के ग्राहकों को 0.80 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज FD पर दिया जा रहा है। बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की FD पर 8.10% का ब्याज ऑफर कर रहा है।
इंडियन बैंक : इंडियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार “IB – Golden Ager – सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल एफडी योजना है। इस पर 0.75 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। ये सामान्य ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज की तुलना में अधिक है। बैंक IND SUPER 400 DAYS की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी का ब्याज दे रहा है। यह ऑफर 31 अगस्त 2023 को खत्म हो जाएगा।