J&K Article 370 News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को अनुच्छेद 370 पर जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस मुद्दे पर बहस इतनी बढ़ गई कि विधायकों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक और इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर बैनर दिखाना शुरू किया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इस पर विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आपत्ति जताई। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मार्शलों को हस्तक्षेप कर लड़ रहे विधायकों को अलग करना पड़ा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना का कांग्रेस पर आरोप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दे रही है और कहा, “कांग्रेस के हाथ पाकिस्तान और आतंकवादियों के साथ हैं।” उनका बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि भाजपा विपक्ष पर अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान के हित साधने का आरोप लगा रही है।
उपमुख्यमंत्री ने अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव किया पेश
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने का प्रस्ताव पेश किया। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द किया था, लेकिन इसे बहाल करने की मांग अब भी उठ रही है। भाजपा के सदस्यों ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया, प्रस्ताव की प्रतियां फाड़ीं और सदन में विरोध प्रदर्शन किया।
इस मुद्दे पर एनसी के सदस्यों ने नारे लगाए और प्रस्ताव पारित करने की मांग की। विधानसभा का माहौल तनावपूर्ण बना रहा और यह साफ दिखाई दिया कि अनुच्छेद 370 का मुद्दा जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक अहम भूमिका निभा रहा है।
इस हंगामे से यह स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का मुद्दा अब भी संवेदनशील बना हुआ है।