Share Bazar News in Hindi Latest Update: अमेरिकी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और ग्लोबल मंदी (Global Recession) की आहट के चलते आज भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखने को मिली . सेंसेक्स और निफ्टी में आज सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के सत्र की शुरुआत में ही सेंसेक्स 1466.4 अंक गिरकर 57,367.47 अंक खुला . वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 370 अंक टूटकर 17,188.65 पर खुला. हालांकि बाजार खुलने के बाद इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली ।
Share Bazar Live Update
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.40 बजे सेंसेक्स 755 अंक गिरकर 58,078 पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी 223 अंक टूटकर 17,335.70 अंक और बैंक निफ्टी 710 अंक टूटकर 38276 अंक पर कारोबार करते देखा गया।
फेडरेल रिजर्व बैंक के चेयरमैन ने बयान के बाद आई गिरावट
आपको बता दें कि दुनिया में आई आर्थिक मंदी (financial crisis) के बाद भी अमेरिका में ब्याज दरों (interest rates) में बढ़ोतरी से राहत नहीं मिलने के संकेत के चलते दुनिया भर के बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. अमेरिका फेडरल बैंक (Federal Reserve) के चेयरमैन ने कहा है कि अभी महंगाई पर काबू पाने में समय लगेगा. महंगाई के खिलाफ जंग जारी रहेगी. आगे भी ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी की जरूरत संभव है.
फेड चेयरमैन के इस बयान के बाद पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार (US Stock Market) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में देखने को मिला और भारतीय शेयर बाजार हाहाकार मच गया .