PM Kisan Yojana 13th installment: देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्तें भेजी जा चुकी है। अब सभी किसानों को PM-Kisan की 13 वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया ने दिसंबर माह से ही किस्त जारी होने की खबरें प्रकाशित करना शुरू कर दी थी कि, लेकिन जनवरी माह के तीन हफ्ते बीत चुके है और अभी तक किस्त जारी नहीं हुई है। ऐसे में किसान परेशान हैं और दिन में कई-कई बार चेक करते है कि “13वीं किस्त कब जारी होगी” , तो जानकारी के लिये आपको बता दें की अभी तक किस्त जारी करने की तारीख़ को लेकर सरकार द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
फरवरी में जारी होगी 13 वीं किस्त
योजना की 13 वीं किस्त को लेकर पहले क़यास लगाये जा रहे थे कि जनवरी माह में किस्त जारी कर दी जाएगी, लेकिन आज 21 जनवरी हो चुकी है और अभी तक केंद्र सरकार द्वारा किस्त को जारी करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में लग रहा है कि इस महीने किस्त जारी होना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के 2000 रुपये की राशि फरवरी माह के पहले हफ़्ते में जारी की जा सकती है।
इन किसानों के खाते में आएगी अगली किस्त
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए है। अब सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाईन को पूरा करने वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिल पाएगा, यदि आप भी योजना के लाभार्थी है तो आपके लिये भी इन नई शर्तों को जानना बेहद जरुरी है, क्योकि इन्हें पूरा नहीं करने पर आप भी योजना लाभ ये वंचित रह जायेंगे। ये है शर्तें…
- पहली शर्त है कि किसान को अपनी भूमि रिकॉर्ड को वेरिफाई (Land Seeding) करवाना है।
- दूसरी शर्त है कि पीएम-किसान पोर्टल पर किसान का ई-केवाईसी (e KYC) पूरा होना चाहिए।
- तीसरी शर्त में किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए।
- चौथी शर्त तय की गई है कि खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से भी जुड़ा होना चाहिए।
2 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में नहीं पहुंची थी 12वीं किस्त
केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अपात्र किसानों की छंटनी का कार्य किया जा रहा है। जो किसान ऊपर दी गई 4 शर्तों को पूरा नहीं कर रहे उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है और अभी तक क़रीब 2 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को पीएम किसान योजना लिस्ट से बाहर किया जा चुका है। जल्द ही सरकार योजना की 13 वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने वाली है। अब देखना होगा कि इस बार कितने किसानों को यह किस्त मिल पाएगी। क्योंकि अभी केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितने अपात्र किसानों को इस योजना से बाहर किया जाना है। इसलिए आप चाहते है कि आपको केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ आगे भी सुचारू रूप से मिलता रहे तो आप उपरोक्त शर्तों को बिना किसी देरी के जल्द से जल्द पूरा कर लें।