Agriculture Mandi Bhav News 5 November 2022 : हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में आज नरमा कपास के भावों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इससे पहले कल MCX पर कपास का रेट 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 31,990 रुपए तक पहुंच गया जबकि अन्तर्राष्ट्रीय US मार्केट में 4.93% की तेजी के साथ 87.09 USD पर पहुंच गया। हाजिर मंडियों में आज नरमा कपास (Narma Kapas Ka Bhav) का लेटेस्ट बोली भाव 250 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की तेजी देखने को मिली ।
हरियाणा में आज का कपास का क्या भाव है?
ये रही कपास के ताजा भाव की पूरी लिस्ट:-
ऐलनाबाद मंडी में आज नरमा का भाव 229 रुपये की तेजी के साथ 8100 से 8690 रुपये/क्विंटल
सिरसा मंडी में नरमा का रेट +34 रुपए की तेजी के साथ 8640 रुपए/क्विंटल जबकि देशी कपास का भाव 119 रुपए की तेजी के साथ 8919 रुपए/क्विंटल का रहा.
आदमपुर मण्डी में आज नरमे का भाव +71 रुपये की तेजी के साथ 8596 रुपये/क्विंटल का रहा.
फतेहाबाद मंडी का नरमा भाव आज 8625 रुपये/क्विंटल और कपास का भाव 8650 रुपये/क्विंटल.
पंजाब की अबोहर मंडी में आज का नरमा बोली भाव 125 रुपए की तेजी के साथ 8550 से 8650 रुपये/क्विंटल बोला गया.
राजस्थान में कपास का भाव 2022
हनुमानगढ़ मण्डी में आज नरमा 271 रुपए की तेजी के साथ भाव 8702 से 8850 रुपए प्रति क्विंटल का है.
रावतसर मंडी नरमा +171 रुपए तेज होकर 8500 से 8832 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया.
अनूपगढ़ मंडी में आज नरमा भाव 93 रुपए की तेजी के साथ 9000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया.
श्री विजयनगर मंडी में नरमा बोली भाव 8891 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है .
डिस्क्लेमर
उपरोक्त मार्किट प्राइस की जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न गैर सरकारी, मार्केट सोर्सेज, मीडिया सोर्सेज द्वारा केवल आपको जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से एकत्रित की गई है। किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से भाव (प्राइस) की पुष्टि अवश्य कर लें। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे फेसबुक पेज Ind News TV से जुड़े।