Ladli Behna Yojana 3rd Installments : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार 10 अगस्त को अब से थोड़ी देर बाद “लाड़ली बहना योजना” के तहत बहनों को रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा देने वाले हैं। मुख्यमंत्री रीवा दौरे के दौरान आज लाड़ली बहनों के खाते में तीसरी किस्त के एक-एक हज़ार रुपए की राशि भेजेंगे। इससे पहले सरकार द्वारा योजना की 2 किस्तें जारी की जा चुकी है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान के द्वारा लाडली बहना योजना को शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य की पात्र महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में 1000/ रूपये की राशी दी जाती है। इसमे राज्य की बीपीएल परिवार और गरीब परिवार की महिलाओ को 1000/ रूपये प्रत्येक महीने क़िस्त के रूप में दिए जाते है।
1.25 करोड़ बहनों को 1209 करोड रुपए जारी
Ladli Behna Yojana 3rd Kist Kab Aayegi: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में आज दोपहर 1:00 बजे होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 1.25 करोड़ बहनों के बैंक खाते में तीसरी किस्त के 1209 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर करने वाले हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे। सीएम इस दौरान कोई नई घोषणा भी कर सकते हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा की गई थी। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी वार्ड और पंचायती वर्चुअल जुड़ेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अगस्त को फिर से बहनों के खाते में राशि वितरित की जाएगी। ग्राम पंचायत और वार्ड में भी कार्यक्रम किए जाएंगे। लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, लोक गीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर उत्सव मनाया जाएगा।