LPG Gas Cylinder: राजस्थान में BJP ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के LPG उपभोगताओं को सत्ता में आने पर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। लेकिन सोमवार को राज्यसभा में सांसद जावेद अली खान ने इसे लेकर सवाल पूछा कि “क्या केंद्र सरकार ने हाल में राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है या केंद्र सरकार यूपी समेत पूरे देश में 450 रुपये में LPG सिलेंडर देने का सोच रही है? ” इन सवालों का लिखित में जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने सदन में कहा कि भारत सरकार की ओर राजस्थान में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की गई है।
450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का मुद्दा
उल्लेखनीय है कि 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का मुद्दा हाल ही में देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मजोरम के चुनावों के दौरान सामने आया। जहां राजस्थान में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 में सिलेंडर देने का वादा किया था।
वहीं मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 450 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की थी । बता दें कि बीजेपी राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही है। इन तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार के गठन के बाद से ही ये सवाल उठने लगा है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा?
603 रुपये में मिल रहा है गैस सिलेंडर
उल्लेखनीय है कि फिलहाल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। राजस्थान मध्य प्रदेश में बीजेपी ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश के उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये और देश के दूसरे राज्यों जिसमें बीजेपी शाषित राज्य भी शामिल हैं क्या वहां के लाभार्थियों को 153 रुपये ज्यादा 603 रुपये सिलेंडर रिफिल कराने पर चुकाने होंगे?
तो क्या 450 रुपए में गैस सिलेंडर चुनावी जुमला था ?
नहीं, फिलहाल इसे चुनावी जुमला कहना सही नहीं है, क्योंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जानता पार्टी ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। यह वादा पार्टी का राजस्थान में था, ना कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा की थी ।
इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस ने भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। गहलोत सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए जो कीमत कम की थी। उसमें 500 रुपए के ऊपर की राशि पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने वहन कर रही थी।
अब विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से जो वादा राजस्थान की जनता के लिए किया गया था। उस वादे को मौजूदा भजनलाल सरकार निभाती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। अगर वो अपने इस वादे पर खरी उतरती है तो 450 से ऊपर की राशि को राज्य सरकार को अपने स्तर पर वहन करनी होगी।
