Sima Haider News Updates: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को UP एटीएस ने पूछताछ के लिए अपने शिकंजे में लिया हुआ है। यूँ तो सीमा हैदर पर शक करने के ATS के पास बहुत सारे कारण है लेकिन सीमा का पाकिस्तानी सिम को तोड़ देना शक की दीवार को और मज़बूत बना देता है , जिसकी वजह से ATS उस पर गंभीरता से तीखे सवालों की बौछार कर रही है। अब सीमा का बच कर निकलना मुश्किल नज़र आ रहा है। आइये जाने! सीमा और एटीएस के बीच हुए सवाल जवाब का ब्योरा जिनमे सीमा ने कई सवालों के गोल-मोल जवाब दिए।
सवाल 1: ATS ने दोनों पासपोर्ट दिखाते हुए सीमा हैदर से पूछा- इनमें से असली कौनसा है ?
सीमा हैदर- मेरे पहले पासपोर्ट में सिर्फ सीमा लिखा था, जिससे परेशानी आ रही थी। इसलिए दूसरा पासपोर्ट सीमा गुलाम हैदर के नाम से बनवाया। दोनों ही असली हैं।
सवाल 2: तुम्हें पाकिस्तानी आर्मी या फिर ISI ने भेजा है?
सीमा हैदर- ISI शब्द मैंने पहली बार भारत में ही सुनने को मिला, इससे पहले मैंने कभी नहीं सुना है और ना ही मुझे इसका मतलब पता था, यहीं पर आ कर मुझे इसका मतलब पता चला मैं सिर्फ सचिन के लिए ही पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई हूं।
सवाल 3: तुम पाकिस्तान में रही और ISI के बारे में नहीं सुना, ऐसा कैसे हो सकता है?
सीमा हैदर: मेरी आधी जिंदगी तो बच्चे पालने में ही निकल गई। अब मैं समय बिताने के लिए PUBG खेलती थी। ऐसे में ISI का नाम मैंने कभी नहीं सुना।
सवाल 4: तुम सिर्फ 5वीं तक पढ़ी हो, लेकिन अंग्रेजी बहुत अच्छी है?
सीमा हैदर: मैंने 2019 के बाद जब से PUBG खेलना शुरू किया तभी सीखती गई। गेम खेलते समय कई बार पढ़े-लिखे लड़कों के साथ बात होती थी तो बातों-बातों में सीख गई।
सवाल 5: उर्दू अंग्रेजी के साथ तुम तो हिंदी भी अच्छी बोल रही हो, कहां से सीखी?
सीमा हैदर: सचिन से बात करते समय मैंने हिंदी सीखी है। मैं सिर्फ सचिन के लिए यहां आई हूं। ना तो मुझे किसी ने भेजा है और ना ही मुझे किसी ने ट्रेनिंग दी है।
सवाल 6 : सचिन मीणा तो खुद ठीक से हिंदी नहीं बोल पाता, क्योंकि सचिन जो हिन्दी बोलता है उसमे उत्तर पश्चिम झलक दिखती है तो वो कैसे तुम्हें हिन्दी सिखाएगा?
सीमा हैदर- इस सवाल पर सीमा चुप रही और बगलें झांकने लगी।
सवाल 7: तुम्हारे पास 4 मोबाइल और 4 सिम मिली हैं। एक टूटा हुआ फोन भी है, उसे तोड़ा क्यों था?
सीमा हैदर- नेपाल से भारत आई तो मेरी पाकिस्तानी सिम चल नहीं कर रही थी। सचिन ने मुझे नई सिम दिलाई। मोबाइल इसलिए तोड़ा, क्योंकि डर था कि पाकिस्तानी ट्रेस करेंगे।
सवाल 8: तुम्हारी सही उम्र क्या है। तुम 27 साल बताती हो। पासपोर्ट के हिसाब से 21 साल है?
सीमा हैदर: मैं 27 की हूं। पासपोर्ट में कुछ गड़बड़ हो गई थी, क्योंकि पाकिस्तान में तो हर जगह पैसा खाकर काम करते हैं। न खिलाओ तो कागजात गलत कर देते हैं।
सवाल 9: भारत आने के पीछे तुम्हारा क्या मकसद है?
सीमा हैदर- मैं केवल सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई हूं। मैं जानती थी कि वहां पहुंचने पर मेरे साथ इसी तरह का सलूक होगा। मैं अब इन सबसे तंग आ गई हूं।
सवाल 10 – तुम्हारे फ़ोन में मई से पहले का डेटा क्यों नहीं है ?
सीमा हैदर – मेरा फ़ोन हैंगे होता था इसलिए सारा डेटा ख़ुद ही डिलीट हो गया।