नई दिल्ली 07 जून 2022 RBI MPC Meeting News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक पॉलिसी से पहले आज भी भारतीय शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला। Stock Market में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बाजार में बिकवाली हावी रही । 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 567.98 अंक की गिरावट के साथ 55,107.34 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 153.20.50 अंक गिरकर 16,416.35 के स्तर पर बंद हुई। बुधवार को आने वाली आरबीआई की नीति समीक्षा से पहले भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है।
आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए। गौरतलब है कि सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25641305 करोड़ रुपये था। जबकि आज इंट्राडे में यह घटकर 25332370 करोड़ के करीब पहुंच गया। इसमें करीब 3.08 लाख करोड़ की कमी आई।
रेपो रेट में होगी बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की 6 से 8 जून तक 3 दिवसीय मीटिंग चल रही रही है। 8 जून को मौद्रिक नीति के फैसलों की घोषणा होनी है।
ऐसी अटकलें हैं कि केंद्रीय बैंक ऑफ-साइकिल मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद पिछले महीने हुई 40 बीपीएस बढ़ोतरी से कम से कम 25 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी कर सकता है। विशेषज्ञ आने वाले महीनों में रेपो रेट में और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। LIVE UPDATES: RBI MPC Meeting June 2022
पिछले महीने बढ़े थे रेट
इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 मई को ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया। मई 2020 के बाद पॉलिसी रेपो रेट में यह पहली बढ़ोतरी थी। उसी समय गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगामी समीक्षा में दरों में बढ़ोतरी जारी रखने के संकेत दिए थे।
पिछले महीने ऑफ-साइकिल मौद्रिक नीति समीक्षा में, केंद्रीय बैंक ने सीआरआर को भी 50 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया था. सीआरआर में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी के साथ, आरबीआई ने सिस्टम से 87,000 करोड़ रुपए की लिक्विडिटी कम की थी.