RBI launches UPI 123PAY for feature phone users:- आरबीआई ने लॉन्च किया यूपीआई , 123 PAY से बिना इंटरनेट कर पाएंगे डिजिटल लेनदेन। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी।
बीतें मंगलवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने उन सभी लोगो को एक तोहफ़ा दिया जो स्मार्टफोन से वंचित है।यह तोहफ़ा है एक यूपीआई का। एक ऐसा यूपीआई जो फ़ीचर फ़ोन में भी काम करेगा।
आरबीआई की यह नई सेवा उन सभी 40 करोड़ लोगों को डिजिटल लेनदेन का सुरक्षित रास्ता देगी जो फीचर फ़ोन रखने की वजह से अबतक लेनदेन की इस सुविधा से वंचित थे।
क्या होता है यूपीआई?
यूपीआई का फुलफोर्म है “यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस” जिसके तहत बारकोड स्कैन कर एक व्यक्ति अपने एकाउंट से दूसरे व्यक्ति के अकॉउंट में पैसे भेज सकता है। फोन पे, पेटीएम इसके बहुचर्चित उदाहरण है।
क्या कहते है आँकड़े इसके इस्तेमाल के?
आँकड़ो के अनुसार बीतें वित्तिय वर्षों में यूपीआई लेनदेन के आँकड़ो में हुई बढ़ोतरी बेहद उत्साहजनक है। वित्तिय वर्ष 21 में यह लेनदेन 41 लाख करोड़ था और वितीय वर्ष 22 में अबतक 76 लाख करोड़ को पार कर चुके है। गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार जल्द ही यह आँकड़ा 100 लाख करोड़ तक जाएगा।
कैसे कर पाएंगे फीचर फोन वाले यह डिजिटल लेनदेन?
वर्तमान में यह लेनदेन उन्ही लोगो तक सीमित है जिनके पास स्मार्टफोन है लेकिन आरबीआई की इस नई सेवा पहल से अब वो लोग भी लाभ ले पाएँगे जो फीचर फोन रखते है।
आरबीआई की यह यूपीआई 123PAY के नाम से जानी जाएगी जिसमे लेनदेन की प्रक्रिया उपभोक्ता 3 स्टेप्स में पूरी करेंगे। उपभोक्ता इस सेवा का लाभ चार तकनीकी विकल्प के सहायता से ले पाएँगे।
पहली तकनीकी आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पांस) होगा जिसमें एक नंबर उपलब्ध कराया जायेगा जिसे डायल कर यह लेनदेन की जा सकेगी।
दूसरा विकल्प फीचर फ़ोन यूपीआई स्पेसिफिक एप्प होंगे जिसके सहायता से यह लेनदेन सम्भव होगा।
तीसरा विकल्प मिस्ड-कॉल बेस्ड सिस्टम होगा और चौथा होगा प्रोक्सिमिटी साउंड बेस्ड सिस्टम ।
इस नई सेवा से उपभोक्ता पैसों का लेनदेन, यूटिलिटी बिल पे, मोबाइल बिल्स, गाड़ियों के फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे एवम अपने एकाउंट का जाँच भी कर पाएंगे।
आरबीआई गवर्नर श्री शक्तिकांत दास के द्वारा एक 24×7 कि सेवा भी लॉन्च की गई जो लोगो को इस सेवा से जोड़ेगी। इस सेवा का नाम दीजिसाथी रखा गया ।
123 PAY हेल्पलाइन नंबर सेवा के लिए कहाँ संपर्क करे?
उपभोक्ता इस सेवा के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से www.digisathi.info पर भी जा सकते है अथवा 14431 या 18008913333 पर कॉल कर सकते है।
इसे भी पढ़े : बिना इंटरनेट के PF बैलेंस कैसे चेक करें, जानें- क्या है प्रक्रिया?