Rashtapati Bhavan Amrit Udyan : अभी हाल ही में राष्ट्रपति भवन के मुग़ल उद्यान का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया है। अब आम जनता भी राष्ट्रपति भवन (Rashtapati Bhavan Visit) और अमृत उद्यान में घूमने के लिए आ सकते हैं। वह पर आप राष्ट्रपति भवन, कार्यालय, लाइब्रेरी, म्यूजियम इत्यादि देख सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रपति सचिवालय आधिकारिक वेबसाइट से टिकट लेकर आम जनता भी इस परिसर का भ्रमण कर सकती है।
यह भी पढ़ें : अडानी विल्मर ग्रुप के स्टोर पर रेड, छापेमारी के दौरान की रिकॉर्ड की जांच, कंपनी ने कहा- नहीं मिली कोई गड़बड़ी
Rashtapati Bhavan Mughal Garden Ticket : इसका टिकट आपको ऑनलाइन ही बुक करना होगा। टिकट बुक करने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें। यहाँ जाने की तारीख तथा आने वाले लोगों की सम्पूर्ण जानकारी भरनी पड़ेगी। इसी तरह से राष्ट्रपति भवन संघ्रालय (Rashtapati Bhavan Museum) भी देख सकते हैं।
Rashtapati Bhavan Garden : मुग़ल उद्यान , जिसका नाम अब अमृत उद्यान हो गया है। यहाँ विभिन्न प्रकार के गुलाब के फूल तथा अन्य प्रकार के भी पौधे देखने को मिलते हैं। यहाँ आने के लिए आपको आने से एक दिन पहले पंजीकरण करवाना होगा। इसकी कोई फीस इत्यादि नहीं है। परन्तु बिना रजिस्ट्रेशन किये आम जनता यहाँ नहीं आ सकती।
Rashtapati Bhavan Online Booking : वहां जाने के लिए (Rashtapati Bhavan Tour) पहले से ऑनलाइन बुकिंग करवानी जरूरी है। ऑनलाइन बुकिंग राष्ट्रपति सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट www.https://rb.nic.in/ से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IND VS AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, क्या होगी भारत ऑस्ट्रेलिया की अंतिम ग्यारह? आइये जानें …
Rashtapati Bhavan Images :
Rashtapati Bhavan Garden Online Booking : Online Booking करने के लिए वेबसाइट https://rb.nic.in/rbvisit/amritudyan.aspx पर जाएँ। यहाँ ऑनलाइन बुकिंग पर क्लिक करके जाने वाले लोगो की जानकारी तथा संख्या भरें। अपने मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : रेलवे ने खोला सबसे सस्ता होटल: सभी सुविधाओं से लेस, जिसके आगे OYO भी हुआ फ़ैल