Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 : राजस्थान सरकार “मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना” के तहत किसानों के लिए तारबंदी योजना की शुरुआत की है । जैसा कि तारबंदी शब्द से ही पता चलता है। राजस्थान सरकार ने किसानों को उनकी फसल की सुरक्षा के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना में सरकार किसानों को उनके खेतों के चारों तरफ तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना मे सरकार तारबंदी पर आने वाले पुरे खर्च का 50% किसानों को सहायता देती है। जिससे किसान अपनी फसल को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सकेगा। राजस्थान तारबंदी योजना 2023 से किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
तारबंदी योजना का मुख्य उद्देश्य
तारबंदी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों की फसल को आवारा पशुओं से बचाना है ताकि किसान अपने खेत से अधिक से अधिक फसल उठा सके। छोटे किसान जिसके पास अधिक धन नही होता है , वो इसके अभाव में अपनी फसल को आवारा पशुओं व अन्य जानवरों से नही बचा पाता है। तारबंदी के अभाव में किसानों को काफ़ी मुश्किलों सामना करना पड़ता है, खेती को सम्भालने के लिए उसे दिन-रात खेत की रखवाली करनी पड़ती है। तारबंधी करने के बाद तरफ उसे 24 घंटे खेत में रखवाली के लिए नहीं रहना पड़ेगा तो वहीं दूसरी तरफ उसकी पैदावार भी ज्यादा होगी। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने 8 करोड़ 49 लाख रूपये का वित्तीय सहायता का लक्ष्य रखा है ।
अधिक जानकारी के लिये किसान साथी इस वीडियो को देखें :-
वीडियो क्रेडिट : खेती की अवधारणा : पिंटु मीना पहाड़ी
तारबंदी योजना के लिए पात्रता
व्यक्तिगत /सामूहिक किसान को अनुदान-
1. तारबंदी हेतु व्यक्तिगत किसान या सामूहिक किसान के पास कम से कम 1.50 हेक्टर कृषि भूमि होनी चाहिए।
2. प्रत्येक #किसान को अधिकतम 400 रनिग मीटर तक (400 रनिग मीटर से कम होने पर Prorata Basis पर अनुदान देय है) अनुदान देय होगा।
3. तारबंदी कार्य लागत का 50% या अधिकतम 40,000/- या छोटे किसान (लघु व सीमांत श्रेणी) को 48000/- प्रति कृषक अनुदान (छूट) देय होगा।
4. पेराफेरी कि लंबाई 400 मीटर से अधिक होने पर कृषक द्वारा स्वयं के स्तर पर तारबंदी कि जायेगी l (सामूहिक किसान का समूह जिसमे दो या दो से अधिक किसान सम्मलित होकर तारबंदी करवा सकते हैं)
तारबंदी योजना के लाभ
इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेत आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सकेंगे।
सरकार द्वारा 50% का अनुदान देने से किसानों के खेतों के चारों ओर कम खर्च से तारबंदी हो जाएगी ।
इस योजाना के तहत किसानों मे अपने खेत के प्रति रूचि बढेगी ।
अब गरीब किसान भी अपने खेत के चारों ओर तारबंदी कर सकेगा।
तारबंदी के लिए ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ को ओपन करना होगा ।
ओपन करने के बाद आपको तारबंदी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा ।
एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसमे पूछी गई जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करना होगा , इस तरह ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
आप अपने नजदीकी ई -मित्र की सहायता से भी फॉर्म भरवा सकते है।
तारबंदी के लिए ऑफ़लाइन आवेदन
इसमें ऑफ़लाइन आवेदन भी कर सकते है , इसके लिए नजदीकी सुविधा केंद्र में आवेदन कर सकते है।
तारबंदी का फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कोपी लगानी होगी।
इसके साथ मोबाइल न. भी देना होगा ,जिससे आपको जानकारी दी जा सके।
तारबंदी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
1.जन आधार कार्ड नंबर देना आवश्यक है
2. जमीन की जम्माबन्दी की नकल (जो 6 माह से अधिक पुरानी ना हो)।
3. लघु/सीमांत श्रेणी का किसान होने पर लघु/सीमांत प्रमाण पत्र।
सबसे ज़रूरी बात : तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए 6 तार होरिजोंटल (horizontal) और 2 तार डाईगोनल (क्रॉस) या मोटे तार वाली झाली (2.50-3.15 m.m.) करवाने पर ही तारबंदी योजना का लाभ दिया जायेगा।
आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण लिंक
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 Apply Form SSO Portal | Click Here |
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 Apply Form RajKishan Portal | Click Here |
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 Apply Form eMitra Kiosk | Click Here |
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 Offline Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
हेल्पलाइन न.
अगर लाभार्थी किसान को इस योजना से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी लेनी है या किसी प्रकार की कोई समस्या है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क का अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है –
Contact Number : 01412927047 : 9414287733 : 18001801551
E-Mail : adldir_extension@rediffmail.com
Address : -कक्ष संख्या 238, पंत कृषि भवन, सी-स्कीम, जयपुर – 302 005