Rajasthan Pipeline Subsidy: इस बार के बजट में राजस्थान सरकार ने वाटर टैंक (Water Tank) बनवाने तथा सिंचाई के लिए पाइनलाइन (Irrigation Pipeline) खरीदन पर सब्सिडी देने की घोषणा की है. हाल के वर्षों में राजस्थान में जल संकट बढ़ता जा रहा है. पानी का स्तर काफी निचे चला गया है. अगर किसान वाटर पानी की टंकी और सिंचाई पाइपलाइन लगवा लें तो इस समस्या को दूर किया जा सकता है. किसानों को सारी लागत खुद नहीं देनी है. सिंचाई पाइपलाइन की खरीद पर 60% सब्सिडी और वाटर टैंक बनवाने पर 90,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है .
सिंचाई पाइपलाइन बिछाने पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी
Rajasthan Govt Subsidy: राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों को सिंचाई पाइपलाइन खरीदने पर आर्थिक सहायता देने की घोषणा इस बार के बजट में की है . इसके तहत छोटे और माध्यम किसानों को सिंचाई पाइपलाइन लगवाने पर अधिकतम 18,000 रुपये या 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. वहीं बड़े किसानों को अधिकतम 15,000 रुपये या 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके नाम खेती योग्य जमीन होनी चाहिए. इसके अलावा, बिजली का कनेक्शन (Electricity Connection), डीजल या ट्रैक्टर से चलने वाला पंप सेट होना भी जरूरी है.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जमीन की जमाबंदी (Land Record documents)
- सिंचाई पाइपलाइन का बिल इत्यादि .
- किसानों को सरकार द्वारा अधिकृत दुकानदारों से भी ये सब सामान खरीदना होगा।
वाटर टैंक सब्सिडी
राज किसान साथी पोर्टल केतहत, हर किसान को 100 घन मीटर या 1 लाख लीटर क्षमता वाले जल टैंक के निर्माण पर 90,000 रुपये की राशि दी जाएगी. इसके लिए कम से कम आधा हेक्टेयर खेती की जमीन किसान के नाम होना जरूरी है.
Rajasthan Pipeline Subsidy: आवेदन कैसे करें ?
वाटर टैंक निर्माण और सिंचाई पाइपलाइन की खरीद पर अनुदान योजनाओं का लाभ लेने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद अगर सब कुछ सही होता है तो जल्द ही किसान को सब्सिडी की राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 for Farmers: इस बार किसानों की हो गयी चांदी, सरकार ने जारी की करोड़ों रूपए की योजनाएं