Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे। कांग्रेस की ओर से बुधवार 25 अक्टूबर को झुंझुनू जिले के अरड़ावता गांव में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर दो गारंटियों की घोषणा की।
सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि यदि राज्य में दुबारा उनकी सरकार बनती है तो वो राज्य के 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और परिवार की महिला मुखिया को गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत 10,000 रुपये सालाना बतौर सम्मान राशि कांग्रेस सरकार देगी। यह राशि दो से तीन किश्तों में उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।
प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना
झुंझुनू जिले के अरड़ावता गांव में आयोजित एक चुनावी सभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी घोषणाएं ‘खोखली’ हैं जबकि कांग्रेस की सरकारें अपनी सभी गारंटियों और घोषणाओं को जमीन पर उतार रही हैं। एक सप्ताह के भीतर राज्य में प्रियंका गांधी की यह दूसरी सभा थी।
प्रियंका गांधी ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट, किसानों को कर्जमाफी सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आप उनकी वजह से जूझ रहे हैं और हम आपकी मदद के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का जो लिफाफा है वह आपके लिए राहत, सहायता एवं सुरक्षा की पूंजी से भरा हुआ है।
प्रियंका ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिखरी हुई पार्टी करार देते हुए उन्होंने कांग्रेस को एकजुट बताया। उन्होंने कहा, “राज्य में BJP अपने ही लोगों को समेट नहीं पा रही, खुद एक नहीं हो पा रही। तो वे आपसे वोट किस आधार पर मांग रहे हैं? मोदी जी आकर कहते हैं कि मुझे वोट दो, मोदी जी थोड़े ही आपके मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं? वह तो प्रधानमंत्री हैं।”