Rajasthan Budget for Students : राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विधानसभा के मौजूदा सत्र में इस वर्ष का बजट पेश किया है। इस बजट में किसान और गरीब वर्ग के लोगो के लिए ढेर सारे तोहफे हैं। इसके अलावा पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी ये बजट किसी सौगात से काम नहीं है। छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही REET की परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में विशेष जांच टीम ( Special Investigation Team) बनाने की घोषणा की गयी है।
राजस्थान बजट 2023
यह भी पढ़ें : राजस्थान में किसानों की हो गयी मौज, अब नहीं भरना पड़ेगा बिजली बिल, जानें पूरी खबर …
प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति योजना
Rajasthan Budget 2023 : प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए सरकार द्वारा अनुप्रति योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इसमें पहले 15000 छात्र ही भाग ले सकते थे। अब इस संख्या को बढ़ाकर 30000 कर दिया गया है। इससे और ज्यादा छात्र इस योजना उठाकर तैयारी कर सकेंगे।
Rajasthan Budget 2023: विवेकानंद युथ हॉस्टल
सरकार ने राज्य राजधानी जयपुर में 100 बेड का विवेकानंद हॉस्टल खोलने की घोषणा की है। इसमें पढ़ने वाले छात्र रह सकेंगे। इसके साथ ही लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी। लाइब्रेरी में बैठकर छात्र पढ़ सकेंगे और वह पर अखबार तथा किताबें पढ़ सकेंगे।
जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोरोना से हुई है और अनाथ हो गए हैं उनके लिए सरकारी नौकरी की घोषणा की गयी है। यानि की उन बच्चों को उचित उम्र के बाद सरकारी नौकरी मिलेगी। इससे ऐसे बच्चों का भविष्य सुधर जायेगा।
RPSC को दिए 50 करोड़ रूपए
Rajasthan Budget for Students: राजस्थान प्रशासनिक सेवा आयोग को सरकार ने आगामी वर्ष के लिए 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा पढ़ने वाली छात्राओं को घर से कॉलेज जाने के लिए मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जायेगी। इस योजना के तहत सरकार 30000 इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरित करेगी। इससे स्त्री शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सरकार बच्चों की पढ़ाई और स्कॉलरशिप पर कुल मिलकर 200 करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है।
यह भी पढ़ें : कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया CGL 2022 टियर 1 का रिजल्ट, 37000 से भी ज्यादा पदों पर होगी भर्ती