Rabi Crops MSP Price Hike 2023-24: दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आज 18 अक्टूबर को केंद्रीय कैबनेट बैठक में अहम फैसला लेते हुए रबी सीजन की 6 प्रमुख फसलों के लिये न्यूनतमन समर्थन मूल्य (MSP) में बढोत्तरी की है. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस के जरिये केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और सूरजमुखी के नये न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की विस्तृत जानकारी प्रदान की.
केंद्रीय मंत्री द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सरकार ने गेंहू की एमएसपी में 110 रुपये प्रति क्विंटल, जौ की एमएसपी में 100 रुपये प्रति क्विंटल, चना की एमएसपी में 105 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर की एमएसपी में 500 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी की एमएसपी में 209 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.
यहां जानें, रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए फसलों की नई एमएसपी इस प्रकार है..
- गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2125 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
- जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1735 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
- चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5335 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
- मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
- सरसों-राई का न्यूनतम समर्थन मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
- सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 209 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.