Moose Wala Murder accused Killed: पंजाब के सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे मनदीप सिंह तूफ़ान और मनमोहन सिंह मोहना की तरनतारन के गोइंदवाल जेल में जग्गू और लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने हत्या कर दी है। आपको बता दे पिछले वर्ष सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या की गयी थी। इससे पुरे पंजाब और उत्तर भारत में शौक का माहौल हो गया था। सिद्धू मूसे वाला के मर्डर के दिन मनदीप सिंह तूफ़ान भी बैकअप के तौर पर पास के ही इलाके में तैनात था। पुलिस ने बताया कि इनकी हत्या सिर में धार दार हथियार द्वारा वार करके की गयी है।
आज दोपहर को बदमाशों के बीच झड़प हो गयी थी. इसमें तीन बदमाशों को गंभीर चोटें आई थी। डॉक्टर ने बताया की दो की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी। तीसरे बदमाश केशव की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेवारी
Moose Wala Murder accused Killed: लॉरेंस गैंग से ताल्लुक रखने वाले गोल्डी बरार ने लिखा कि पंजाब के गोइंदवाल जेल में हुई हत्या की जिम्मेवारी लॉरेंस गैंग ले रही है. इसको हमारे लोगो ने मारा है। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट श्री हरीश कुमार ने बताया है कि आज दिन में इन लोगो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. बाद में बात इतनी बढ़ गयी कि मनदीप सिंह तूफ़ान और मनमोहन सिंह मोहना अपनी जान गंवानी पड़ी.
पुलिस ने कहा की मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।