Gram Suraksha Post Office Scheme: अक्सर हम अलग-अलग योजनाओं के बारे में सुनते हैं ! आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सिर्फ 1500 रुपये प्रति माह Invest करके आप मैच्योरिटी पर 35,00,000 रुपये तक पा सकते हैं ! आपको बता दें कि यह एक डाकघर योजना है जिसका नाम ग्राम सुरक्षा योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) है ! आइए इसके बारे में कुछ जानकारी देते हैं !
Guaranteed Secure Investment
यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जो कम जोखिम लेना चाहते हैं और इस पर अच्छा रिटर्न भी प्राप्त करना चाहते हैं ! Indian Government की इस योजना के तहत गारंटीड रिटर्न देने की बात कही गई है ! यह प्लान एक तरह का इंश्योरेंस प्लान है ! कोई भी व्यक्ति केवल 15 हजार रूपए जितना कम निवेश ( Investment ) करके परिपक्वता पर 35 लाख रूपए तक का बड़ा लाभ उठा सकता है !
अगर आप भी किसी योजना के तहत पैसा लगाना चाहते हैं लेकिन आप जोखिम लेने से डरते हैं ! तो ग्राम सुरक्षा योजना ( Gram Suraksha Scheme ) आपके लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि इस योजना में बहुत कम जोखिम वाला निवेश और रिटर्न है !
योजना से ये लाभ प्राप्त करें (Guaranteed Secure Investment)
आइए इस योजना को इस तरह से समझते हैं कि अगर किसी व्यक्ति ने 19 साल की उम्र में ग्राम सुरक्षा पॉलिसी ( Gram Suraksha Policy ) खरीदी है, जो कि 100000 रुपये है ! फिर 55 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 1515 रूपए प्रति माह का प्रीमियम, 58 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 1463 रूपए प्रति माह का प्रीमियम तथा 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर प्रत्येक माह 1411 रूपए का प्रीमियम प्राप्त होगा !
पॉलिसी खरीदार को 55 साल की उम्र में 31 लाख रुपये से ज्यादा! और 58 साल की उम्र में 3,500,000 रुपये तक का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा ! बात करें तो 60 साल के Maturity Benefit के तौर पर आपको 34.60 लाख रुपये मिलेंगे !
ऋण सुविधा उपलब्ध
इस Gram Suraksha Yojana के प्रीमियम का भुगतान करने के विकल्प के रूप में आपको विभिन्न सुविधाएं दी जा सकती हैं ! यह आप पर निर्भर करता है कि आप हर महीने, हर 3 महीने, साल में दो बार या हर साल किश्त के रूप में पैसा जमा कर सकते हैं या नहीं !
अगर आप ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं तो आपको इससे एक और फायदा मिल सकता है और वह है कर्ज ! हालांकि, इस योजना को खरीदने के 4 साल बाद ही कर्ज लेना संभव है ! अगर कभी ऐसा होता है कि आप प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप लंबित प्रीमियम राशि का भुगतान करके फिर से इस योजना ( Post Office ) के तहत लाभ लेना शुरू कर सकते हैं !
इसे भी पढ़े : Kisan Vikas Patra Scheme: सरकार की इस स्कीम में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, जानें कितना समय लगेगा
इस योजना के नियम और शर्तें
यह एक प्रकार की बीमा योजना है ! इसके तहत कोई भी व्यक्ति जो 19 से 55 वर्ष के बीच का है और भारत का नागरिक है, इस योजना का लाभ उठा सकता है ! इस योजना ( Post Office Gram Suraksha Yojana ) के लिए न्यूनतम बीमा राशि का लेखा-जोखा 10000 रूपए है ! और अधिकतम बीमा राशि की बात करें, तो यह 1000000 रूपए तक है !
साथ ही, प्रीमियम का भुगतान करने के बाद, आपको 30 दिन की छूट भी मिलेगी ! इसमें 31 से 35 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है ! इसके साथ ही आप Gram Suraksha Scheme से लोन भी ले सकते हैं ! लेकिन शर्त यह है कि लोन की सुविधा पॉलिसी खरीदने के 4 साल बाद ही ली जा सकेगी ! साथ ही जीवन बीमा का लाभ भी मिलता है !
सरेंडर करने का भी है विकल्प मौजूद
अगर कोई ग्राहक इस योजना को सरेंडर करना चाहता है तो इसके लिए भी विकल्प मौजूद हैं ! ऐसा करने से लाभार्थी को उतना लाभ नहीं मिलेगा ! इस पॉलिसी ( Gram Suraksha Policy ) में सबसे आकर्षक बात यह है कि भारतीय डाक को बोनस मिलेगा ! और अंतिम घोषित बोनस हर साल हजार रुपये देने की बात कही गई है !
अगर आप ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं ! तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! अगर आपको पूरी जानकारी विस्तार से चाहिए तो आप इसके लिए आसानी से डाकघर से संपर्क कर सकते हैं !