Gram Suraksha Yojana : भारत प्रचीन काल से ही एक कृषि प्रधान देश रहा है। लेकिन आज के तकनिकी युग में कृषि करने वाले किसानों की हालात कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। किसान वर्ग दिन प्रतिदिन पिछड़ता जा रहा है। इसीलिए सरकार समय समय पर किसानों के उत्थान के लिए कुछ न कुछ योजना लाती रहती है। पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना भी ऐसी ही एक स्कीम है. इसके तहत किसानों को प्रतिदिन 50 रूपए के निवेश से भी 60 वर्ष के बाद 35 लाख रूपए तक का रिटर्न मिल सकता है. इससे वृद्धावस्ता में देश के किसान एक सम्मानपूर्वक जीवन जी सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Pashupalan Bima Yojana: राजस्थान के पशुपालकों को मिलेंगे 750 करोड़ रूपए ! पशु की मौत होने पर मिलेंगे पुरे पैसे !
Gram Suraksha Yojana : क्या है ग्राम सुरक्षा योजना ?
Gram Suraksha Yojana Details : ग्राम सुरक्षा योजना भारतीय पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा जारी निवेश योजना है। इसके तहत देश का किसान वर्ग अपनी बचत को इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें आप हर महीने 1500 रूपए अगर जमा करवाते हैं तो 60 वर्ष के बाद आप 35 लाख रूपए तक का रिटर्न प् सकते हैं। ये योजना देश के किसानों को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।
ग्राम सुरक्षा योजना की मुख्य शर्तें
- इसके लिए योजना पाने वाले की उम्र 19 से 55 वर्ष होनी चाहिए।
- आप सालाना 10 हजार रूपए से लेकर 10 रूपए तक जमा करा सकते हैं।
- योजना की क़िस्त आप हर महीने, हर तिमाही, हर छह महीने बाद या साल में एक बार जमा करा सकते हैं।
- इस योजना के तहत जमा कराये हुए रुपयों पर लोन भी मिल सकता है। जिसकी दर (Interest Rate) करीब 10% सालाना रहेगी।
- यह भी पढ़ें : राजस्थान में किसानों की हो गयी मौज, अब नहीं भरना पड़ेगा बिजली बिल, जानें पूरी खबर …
कब कितना पैसा मिलेगा ?
Premium Calculator : इस योजना का फायदा लेने के लिए आपकी उम्र 19 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप 19 वर्ष की आयु में 10 लाख रूपए की पालिसी लेते है तो आपको 55 साल तक 1515 रूपए हर महीने, 58 साल तक 1463 रूपए हर महीने या फिर 60 वर्ष तक 1411 रूपए जमा करवाने होंगे।
Maturity Period of Policy : इसके बाद आपको 55 वर्ष की आयु में 31.60 लाख या 58 साल की आयु में 33.40 लाख रूपए या 60 वर्ष की आयु में 34.60 रूपए का रिटर्न मिलेगा।
यह भी पढ़ें : IFFCO NANO DAP: भारत सरकार ने दी नैनो DAP को मंजूरी, 4000 की जगह लगेंगे सिर्फ 600 रूपए