Portable Neck AC Fan: टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपको हर रोज़ मार्केट में नये-नये अजब-गजब के उत्पाद आये दिन देखने को मिलते है। ऐसा ही एक नया प्रोडक्ट आजकल मार्केट में धड़के से बिक रहा है। हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे है वो है Portable Neck AC Fan गर्दन में लटकने वाला ये ‘AC’ आपको तपती धूप में ठंडक देगा।
लोगों को अक्सर इस तपती गर्मी में किसी काम के लिये घर से बाहर निकलना पड़ जाता है। और गर्मी में पसीने से तर होकर घर पहुंचते हैं व एकदम से कूलर या एसी के आगे बैठ जाते हैं, ऐसे में बिमार पड़ जाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गर्दन में लटक जाता है और एसी जैसी ठंडक देता है। आइए जानते हैं इस Portable Neck AC डिवाइस के बारे में…
क्या है Portable AC यानी Neck Fan
यह एक Portable Neck Fan है जिसका डिजाइन बिल्कुल पोर्टेबल AC की तरह है। जो की प्लास्टिक मटेरियल बना हुआ है। इस डिवाइस में 48 एयर आउटलेट्स दिये गये है जो आपको ठंडी हवा देते है। यह हवा को 360 डिग्री पर रेगुलेट करता है। यह काफी लाइटवेट है और गर्दन पर बिल्कुल जोर नहीं पड़ता है।
पोर्टेबल नेक फैन की खासियत (Features)
इस पोर्टेबल नेक फैन में एक पॉलीमर लीथियम बैटरी दी गई है जो की USB केबल से चार्ज होती है। इसमें 3 लेवल स्पीड मिलती है, जिससे आप अपने हिसाब से हवा को सट कर सकते हैं। ऑन करने पर इसमें से ज्यादा आवाज भी नहीं आती है। इन्हें आप जिम, ट्रैवल, ऑफिस या रीडिंग करते हुए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Portable Neck Fan Price In India
इन Portable Neck Fan की कीमत भारत में 450 रुपये लेकर 999 रुपये है। आप यहां इन पोर्टेबल नेक फैन की क्वालिटी अनुसार इनकी क़ीमत नीचे दिये लिंक पर जाकर देख सकते है और साथ ऑनलाइन मंगवा सकते है।
Portable Neck Fan | Price |
Rylan Portable Rechargeable Neck Fan | Check Here |
Rexera Portable Neck Fan | Check Here |
Juananiug Hand-Free Personal Fan | Check Here |
Vervenix Pink Hand Free Neck Fan | Check Here |
One94Store Neck Fan | Check Here |
Sonata Gold Portable Neck Fan | Check Here |
Vervenix Hand Free Neck Fan | Check Here |