केंद्र सरकार स्वरोजगार करने वालों को 25 लाख तक का लोन दे रही है। अगर आप खुद का व्यवसाय करना चाहते है और आपके पास पैसों की कमी है, तो घबराइए नही सरकार दे रही है पूरे 25 लाख तक का लोन 35% सब्सिडी के साथ।
क्या है योजना
इस योजन का नाम प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) है। यह एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है जिसे एमएसएमई मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं को उनका अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए 25 लाख तक का लोन दिया जाता है। प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना को दो योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP), को मिलाकर बनाया गया है। ये दोनों योजनाएं युवाओं के बीच रोज़गार पैदा करने के लिए काम कर रही थीं।
योग्यता
आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। कॉ- ओपरेटिव सोसाइटी, चेरिटेबल ट्रस्ट व स्वयं सहायता समूह इस योजना मे आवेदन कर सकते है। व्यक्तिगत आवेदक के लिए कम से कम 8वीं कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है।
अधिकतम ऋण सीमा
सेवा क्षेत्र की इकाई की स्थापना के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए व उत्पादन इकाई की स्थापना पर अधिकतम 25 लाख तक का लोन स्वीकृत किया जाता है।
सब्सिडी और फंडिंग
लाभार्थी श्रेणियाँ | लाभार्थी का हिस्सा(कुल प्रोजेक्ट का) | सब्सिडी दर(सरकार से) – शहरी | सब्सिडी दर(सरकार से) – ग्रामीण |
सामान्य | 10% | 15% | 25% |
एससी/एसटी/ओबीसी/विशेष योग्यजन | 5% | 25% | 35% |
ब्याज दर
योजना के तहत ब्याज दर हर बैंक की अलग अलग हो सकती है। यह आवेदक की ऋण क्षमता, भुगतान क्षमता और कुल प्रोजेक्ट राशि पर निर्भर करता है। इस योजना के अनर्गत सार्वजनिक बैंको के अलावा निजी बैंको, संस्थाओ द्वारा लोन दिया जाता है
PMEGP लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
PMEGP लोन आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
वांछित दस्तावेजों लेकर ऑन लाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन मे निम्न डॉकयुमेंट की जरूरत होती है।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- आवेदक का पहचान और पता प्रमाण
- आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और आठवीं पास का सर्टिफिकेट
- यदि ज़रूरी हो तो स्पेशल कैटेगरी का सर्टिफिकेट
- उद्यमी विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
- एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक / पूर्व- सैनिक / पीएचसी के लिए सर्टिफिकेट
- एकेडमिक और टेक्निकल कोर्स का सर्टिफिकेट, अगर कोई हो
- बैंक या लोन संस्थान द्वारा ज़रूरी अन्य दस्तावेज
इसे भी पढ़े: बंद पड़े PPF खाते को दोबारा चालू कैसे करें , जानिए पूरी प्रोसेस