PM Suryaghar Yojana: पीएम सूर्यघर योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरक़ार नें आम आदमी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की !योजना की शुरवात 13 फरबरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और कई राज्यों ;दिल्ली ,पंजाब ,राजस्थान ,तेलगांना ,तमिलनाडु आदि राज्यों में यह योजना शरू हो चुकी है| कई शहरो में सर्वे शरू हो चूका हैं | देश के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जाएगे और सौर ऊर्जा से बिजली बनेगी |इस योजना के लिए 75021 करोड़ रुपएवय की दर से मंजूरी मिली | अब आम आदमी की छत पर टॉप सोलर पेनल ही दिखाई देंगे
यह भी पढ़ें : Jio और Airtel को टक्कर देगी ये कंपनी, जल्द लॉन्च करेगी सस्ती 5G सर्विस
PM Suryaghar Yojana: सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी ले सकेंगे ?
केंदर सरकार ने अलग -अलग किलोवाट के सोलर पेनल के लिए अलग -अलग सब्सिडी निर्धारित करेगी जैसे 1 या 2 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 प्रतिशत की छूट प्रदान करेगी | 2 या 3 किलोवाट क्षमता के लिए 40 प्रतिशत छूट प्रदान करेगी | यह योजना 3 किलोवाट क्षमता तक ही निर्धारित की गई है। 1 किलोवाट क्षमता प्रणाली के लिए 3000 ,2 किलोवाट क्षमता 6000 ,3 या अधिक किलोवाट क्षमता प्रणाली को 78000 रुपए तक सब्सिडी सीदी आवेदक करता के अकाउंट में जाएगी | और इसकी ब्याज दर 7 प्रतिशत ही होंगी जो आम आदमी की पहुँच में होगी |
यह भी पढ़ें : Kota Mandi 2 March : गेहूं चने में आई तेजी, सोयाबीन सरसों धान बिका मंदा
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
PM Suryaghar Yojana: केंद्र सरकार ने आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल और ऐप लॉनच किया हैं | आम आदमी जो आवेदन करने का इच्छुक हो वो राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं या फिर अपने मोबाईल में pmsuryaghar app डाउनलोड कर अप्लाई कर सकते हैंऔर पंजीकृत करते समय अपने राज्य और बिजली वितरन विभाग का चुनाव करना होगा | इस ऐप पर आम आदमी को सोलर पैनल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे इस योजना के लाभ ,प्रणालीआकार ,विक्रेता रेटिंग आदि और आसानी से आवेदन कर सकते हैं
PM Suryaghar Yojana:का कौन -कौन उठा सकेंगे लाभ ?
1 . वह भारत का मूल का निवासी हो
२.उसके घर की छत मजबूत हो पकी हो ताकि सोलर पेनल आसानी से ला सके|
३.आवेदक करता को वैध बिजली कनेक्सन हो।
4.आवेदक करता को पहले कोई सब्सिडी ना मिली हो|
यह भी पढ़ें : Vermicompost Business: शुरू करें केंचुआ खाद बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों में होगी कमाई, जानिए विस्तृत जानकारी
PM Suryaghar Yojana:की जानकारी देने के लिए सर्वे शुरू ?
प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने के लिए सर्वे शुरू किया गया हैं !ताकि नागरिको को इसके फायदे के बारे में पता चल सके और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सके | सर्वे का काम उतरप्रदेश सरकार ने अटल अक्षय ऊर्जा विभाग को दिया हैं सर्वे कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कराया जाएगा | घर -घर जाकर आवेदक के घर की छत चेक की जाएगी की सोलर पेनल लग सकता है या नहीं | हरियाणा के कई शहरो में डाकघर के द्वारा फ्री में पीएम सूर्या घर योजना (PM Suryaghar Yojana) का लाभ दिया जा रहा हैं | इस योजना का पंजीकरण आवेदक अपने पुराने बिजली बिल के द्वारा भी करवा सकता हैं |