सरकार निरंतर किसानों के उत्थान के लिए कुछ न कुछ योजना लाती रहती है। अब सरकार लायी है PM किसान मान धन योजना (PM Kisan Maan Dhan Yojna) जिसके अंतरगत किसानों को भी 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन मिला करेगी। इसके लिए 18 से 40 वर्ष के किसान हर महीने 55 से 200 रूपए जमा करवा कर 3000 रूपए हर महीने की पेंशन पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : PM Kisan: खुशखबरी ! जल्द आने वाली है 13 वी क़िस्त, ये काम जरूर करें नहीं तो आप भी लिस्ट से बाहर हो सकते…
क्या करना होगा पेंशन पाने के लिए?
PM Kisan Maan Dhan Yojna : इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ये लोग हर महीने 55 से 200 रूपए हर महीने खाते में जमा करवाएंगे। ये राशि आपकी उम्र के हिसाब से तय होगी। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो हर महीने 55 रूपए जमा करवाने होंगे। इसी तरह योजना में भाग लेते समय आपकी उम्र जितनी ज्यादा होगी हर महीने उतने ही ज्यादा रूपए जमा करवाने होंगे।
सबसे बड़ी बात ये है की PM Kisan Maan Dhan Yojna को आप PM किसान योजना से भी जोड़ सकते हैं। इससे फायदा ये है की PM Kisan Maan Dhan Yojna की हर महीने की क़िस्त PM योजना के तहत मिलने वाले रुपयों में से कट जायेंगे। इससे किसानों को बुढ़ापे में अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी।
कैसे करें योजना के लिए रजिस्टर
- कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre CSC) पर जाएं।
- नामांकन प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड( Aadhar Card), बैंक पासबुक, चेक या बैंक स्टेटमेंट( Bank Statement) साथ लेकर आएं।
- योजना में नामांकन करते समय जो पैसा ग्राम स्तरीय उद्यमी (वीएलई) को दिया जाएगा।
- वीएलई आधार संख्या, लाभार्थी का नाम और जन्म तिथि को वेरिफिकेशन करेगा।
- वीएलई बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य पारिवारिक जानकारियां भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को पूरा करेगा।
- ऑटोमैटिक सिस्टम लाभार्थी की आयु के अनुसार इस बात की काउंटिंग करेगा कि कितनी मासिक पेंशन बनती है।
- एक यूनीक किसान पेंशन खाता संख्या (KPAN) जनरेट होगी और किसान कार्ड प्रिंट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ, मची अफरा तफरी