केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को कृषि कार्यों में वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए प्रति वर्ष 6,000 रुपये देती है। जिसे बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जाएगा। जी हाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के पीलीबंगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी ने चुनावी रैली में वादा करते हुए कहा कि राजस्थान बीजेपी ने किसानों से एमएसपी पर फसल खरीदने का फैसला किया है और बोनस भी देगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में पेट्रोल के दाम भी 12 रुपये लीटर तक कम करने का ऐलान किया है।
मोदी ने दी पेट्रोल के दाम घटाने की भी गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर लोगों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राजस्थान सरकार की लूट का उदाहरण पेट्रोल की कीमतें भी हैं। उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार पर भाजपा की सत्ता वाले पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर ज्यादा लेने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान को गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर को यहां भाजपा सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएंगी।