Petrol Diesel Price on 14 September 2023: सरकारी तेल कंपनियां रोज़ाना सुबह 6 बजे अलग-अलग राज्यों और शहरों के अनुसार पेट्रोल-डीजल के नये रेट अपडेट करती हैं। इसी क्रम में आज यानी गुरुवार 14 सितंबर, 2023 को भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव बदल गए हैं। देश के चार महानगरों की बात करें तो आज नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कीमत स्थिर बनी हुई है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर हो गया है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है।
क्रूड ऑयल में तेजी का सिलसिला जारी
कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 92 डॉलर के पार पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत की बात करें तो यह 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 88.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 92.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
इन प्रमुख शहरों में बदल गए Petrol Diesel के भाव
- अजमेर- पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 108.36 रुपये, डीजल 14 पैसे महंगा होकर 93.61 रुपये लीटर बिक रहा है।
- जयपुर- पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 108.31 रुपये, डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 93.57 रुपये लीटर बिक रहा है।
- हनुमानगढ़- पेट्रोल 55 पैसे महंगा होकर 112.61 रुपये, डीजल 50 पैसे महंगा होकर 97.45 रुपये लीटर बिक रहा है।
- श्री गंगानगर- पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 113.11 रुपये, डीजल 16 पैसे महंगा होकर 97.90 रुपये लीटर बिक रहा है।
- लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है।
- नोएडा- पेट्रोल 42 पैसे महंगा होकर 97 रुपये, डीजल 39 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है।
- गोरखपुर- पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 96.91 रुपये, डीजल 17 पैसे महंगा होकर 90.09 रुपये लीटर बिक रहा है।
- गुरुग्राम- पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये, डीजल 5 पैसे महंगा होकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है।
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव
आप भी SMS के जरिये अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक SMS करना होगा। जिस भी कंपनी का फ्यूल रेट चेक करना चाहते हैं, उसके नाम और अलग-अलग नंबर के साथ मैसेज करना होगा। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। BPCL को SP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। HPCL के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा।
ये भी पढ़े : Post Office इस स्कीम से 115 महीने में गारंटी के साथ डबल हो जाएगा आपका पैसा, ऐसे करें निवेश