Paytm Share Price: लगातार 97-कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस गिर रहे है। हर बार यह प्राइस अपने ऑल टाइम लॉ के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। गौरतलब है कि 97-कम्युनिकेशन लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) पेटीएम की पैरेंट कंपनी है। आम जनो के बीच इन गिरते शेयर प्राइस के खबर ओर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के पेटीएम पर कड़े रुख का असर यह है कि यह कयास लगने शुरू हो गए कि पेटीएम बन्द होने वाली है।
सोमवार 14 मार्च 2022 को अचानक कंपनी के शेयर प्राइस में 12% कई गिरावट दर्ज की गई। 672 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी अपने ऑल टाइम लॉ शेयर प्राइस में चली गई।
कंपनी में आई इस गिरावट की असली वजह रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के उस फैसले को बताया जा रहा जिसमे पेटीएम पेमेंट बैंक को आगे नए उपभोक्ता जोड़ने से रोक लगाई गई है।
नए उपभोक्ता जोड़ने में पेटीएम पेमेंट बैंक को लगाए रोक पर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बहुत कुछ न बताते हुए अपने स्टेटमेंट में इसे एक एहतियातन कदम बताया।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम को जारी आदेश में यह भी कहा कि वो कंपनी के आईटी सिस्टम के ऑडिट के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म भी बनाये।
आरबीआई ने कहा आईटी ऑडिट फर्म के रिपोर्ट के आने के बाद ही पेटीएम पेमेंट बैंक में नए उपभोक्ता के जोड़ने और फैसला लिया जाएगा।
पेटीएम पेमेंट बैंक ने इस बाबत स्टेटमेंट जारी कर यह कहा कि वो रेगुलट्री अथॉरिटी के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे और जल्दी ही इस मामले का निपटारा कर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के अप्रूवल का इंतजार करेंगे।
क्या है अभी पेटीएम के शेयर प्राइस?
Paytm Share Price :- पेटीएम के शेयर नवंबर 2018 में लिस्ट किये गए और तब से लेकर आज तक इसके इशू प्राइस 2,150 रुपये में अब तक 70% कई गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी ने लिस्टिंग करते समय अपना वैल्यूएशन 1.39 लाख करोड़ रखे थे और सोमवार 14 मार्च के सुबह तक इसका मार्किट कैप 44,423 करोड़ रह गया है।
इसे भी पढ़े : भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE CO-LOCATION SCAM के बारे में सब कुछ जानिये