PM Kisan Yojana 14th installment News Update: देश की जनता को लाभ पहुँचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अनेक सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं का का सीधा लाभ देश के किसान परिवार, गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए की आर्थिक सहायता हर चार माह के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिये जा रहे है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की पीएम किसान योजना के ज़रिए अब तक देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की कुल 13 किस्त भेजी जा चुकी है, जल्द ही इस योजना की 14वीं किस्त की जाएगी ।
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जिसके बाद योजना की पात्रता को पूरा करने वाले किसानों को ही इसका लाभ दिया जाएगा। ऐसे में किसान जानना चाहते हैं कि वो कौन से किसान हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है। तो आइए जाने, किन किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ…
इन किसानों के खाते में आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त
सरकार द्वारा पीएम किसान योजना में हो रही गड़बड़ियों को रोकने और पात्र किसानों तक इस योजना का लाभ पहुँचाने के लिए योजना की शुरुआत के बाद समय-समय अनेक सुधार किए है। साथ ही योजना में पंजीकृत किसानों के लिए भी कुछ अपडेट किए है। किसानों को सरकार द्वारा जारी इन दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर किसान को योजना से बाहर कर दिया जाएगा। आइये जाने की योजना कि अगली यानी 14वीं किस्त का लाभ अबकी बार किन-किन किसानों को दिया जाएगा…
- पहला काम :- पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का लाभ उन किसानों को ही दिया जाएगा जिन्होंने अपना पीएम किसान का ई-केवाईसी करवा लिया है । सरकार की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है की योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी किसान को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।
- आप ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं और यहां से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा आप घर बैठे पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in से खुद ही ई-केवाईसी कर सकते हैं।
- दूसरा काम :- अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और चाहते हैं कि आपको 14वीं किस्त का लाभ मिले, तो फिर आपको भू-सत्यापन करवाना होगा। जो किसान ये काम करवा चुके हैं उन्हें किस्त मिल सकती है। वहीं, अगर आप इसे नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
- तीसरा काम :- 14वीं किस्त का लाभ उन किसानों को मिल सकता है, जिनके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक हो। अगर आपने ये करवा रखा है तो ठीक, वरना आप अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर इस काम को जरूर करवा लें।
यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान है और आप चाहते है कि आपको बिना किसी रुकावट के PM Kisan Yojana का लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे, तो आप आज ही अपने पीएम किसान योजना से जुड़े उपरोक्त तीन सबसे महत्वपूर्ण काम को पूरा करवा लें।