Mandi Bhav 14 October 2023 : नोहर मंडी में आज शनिवार को चना मोठ गेहूं जौ के भाव में तेज़ी आई जबकि ग्वार और मूंग के भाव में गिरावट दर्ज की गई। आइये देखें आज के सभी कृषि जिंसों के हाजिर बोली भाव और तेजी-मंदी की ताजा रिपोर्ट…
नोहर मंडी भाव 14 अक्टूबर 2023
ग्वार का बोली भाव 56 रुपये टूटकर 5270 से 5327 रुपये, मोठ का भाव 100 रुपये की तेज़ी के साथ 6000 से 6900 रुपये, सरसों भाव 4911 से 5300 रुपये पर स्थिर रहा , मूंग का भाव 155 टूटकर 8225 रुपये, जौ भाव 112 रुपये की तेज होकर 1899 से 1912 रुपये, गेहूं भाव आज 27 रुपये तेज होकर 2300 से 2516 रुपये, चना भाव 450 रुपये की तेज़ी के साथ 5500 से 6450 रुपये, मूँगफली 37 नः 4200 से 5937 रुपये, मूँगफली देशी 4800 से 6300 रुपये, तिल सफेद का भाव 16505 रुपये, काला भूरा तिल भाव 14500 से 15700 रुपये, तिल Z ब्लेक 16151 रुपये, बाजरी का भाव 1980 से 2141 रुपये, नरमा का भाव 6100/6300/6500/6870 रुपये और कपास 6825/7500/7911 रुपये प्रति क्विंटल बिकी ।
ये भी पढ़े :
नोट : उपरोक्त मंडी भाव व्यापारियों से एकत्रित किये गये है , फसलों की क्वालिटी के अनुसार क़ीमतों में बदलाव संभव है। कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।