Honda Activa 7G: आज कल होंडा की काफी चर्चा हो रही है और इसकी मुख्य वजह है होंडा की 23 जनवरी को आने वाली हाइब्रिड स्कूटर। होंडा एक्टिवा स्कूटरों की बात करें तो ये लम्बे समय से देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर बने हुए हैं। हाल ही में कंपनी ने नया teaser शेयर किया है। इस टीजर के आने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्टिवा का ही नया Version यानी होंडा एक्टिवा 7G को बाजार में उतार रही है।
ये कयास इसी कारण भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि होंडा ने एक्टिवा का आखरी अपडेटेड वर्जन होंडा Activa 6G को 2 साल पहले लांच किया था।
कंपनी ने इससे सम्बंधित नया बैनर जारी कर दिया है। hybrid-Smart के टीचर के साथ ही हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक दोनों को रिपोर्ट में प्रमुखता से शामिल कर लिया गया है। Honda Activa ने हाल ही में बेंगलुरु में जगह-जगह बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी स्थापित कर दिए हैं जिसकी वजह से यह माना जा रहा है कि यह नया मॉडल swipeable battery facility के साथ उपलब्ध होगा, जिसकी वजह से इसमें चार्जिंग और मोबिलिटी की दिक्कत नहीं होगी।
Honda Activa 7G 2023 Details
Name of Scooter | Honda |
Scooter Name | Honda Activa 7G |
Launch Date | 23 January 2023 |
Price | ₹75,000- ₹85,000 (Expected Price) |
Official Website | www.honda2wheelersindia.com |
Activa Honda Hybrid के महत्वपूर्ण फीचर्स
सूत्रों से जानकारी मिली है कि होंडा एक्टिवा पेट्रोल और बैटरी का कॉन्बिनेशन होगा। ये स्कूटर चलते-चलते चार्ज भी होगा और फुल चार्ज होने के बाद 15-20 किलोमीटर रेंज तक के लिए इलेक्ट्रिक मोड में भी दौड़ सकेगा। इसके साथ ही साथ दोनों के कॉन्बिनेशन होने के वजह से गाड़ी की माइलेज पहले की तुलना में ज्यादा होगी। होंडा एक्टिवा 7G में मौजूदा एक्टिवा 6G के मुकाबले में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और इनोवेशन भी देखने को मिल सकते हैं। अगर हम इसके इंजन की बात करें तो यह 109 CC का हाइब्रिड इंजन होगा जिसे एक बैटरी से भी पावर मिलेगी।
Electric Activa की रिपोर्ट
होंडा एक्टिवा के Electric version से जुड़ी रिपोर्ट्स की माने तो इसमें swipable battery दी जा सकती है। Honda कंपनी ने बैंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ साझेदारी में अपनी बैटरी-स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी। शुरुआत में नई सर्विस का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए किए जाने की संभावना थी। अब माना जा रहा है कि होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च कर सकता है। ये स्वैपेबल बैटरी के साथ पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हो सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो ₹80,000 से ₹90,000 (Expected Price) के बीच रह सकती है। हालांकि कंपनी द्वारा अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
अब देखना ये है की इस होंडा एक्टिवा स्कूटर को लोग कितना पसंद करते है और मार्किट इसकी क्या डिमांड रहती है।