नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के ज़रिए किसानों को सालाना 6000 रुपए की राशि दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए पात्रता निर्धारित की गई है जिसे पूरा करने वाले किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जो पोर्टल पर ग़लत जानकारी देकर योजना का लाभ उठा रहे है। आये दिन पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़े की खबरें सामने आती रहती है। सरकार ने ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजकर उनसे पीएम किसान योजना के अंतर्गत ली गई सभी किस्तों को वापस करने को कहा है। पीएम किसान स्कीम में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। आइये जाने इस मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी
पीएम-किसान मोबाइल ऐप की खासियत
कृषि भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 22 जून को फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाले पीएम-किसान मोबाइल ऐप को लॉन्च किया। यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा। चेहरा वेरिफाई होने के बाद ही किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार का कहना है इस नए फीचर वाले मोबाइल ऐप से पीएम किसान योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने में आसानी होगी।
इस ऐप से घर बैठे कर सकेंगे ई-केवाईसी और भू-सत्यापन
पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए किसान इस फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर के ज़रिए अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी का काम पूरा कर सकेंगे। सरकार का कहना है कि इस PM Kisan Mobile App के जरिए किसानों का पूरा डेटा सरकार के पास उपलब्ध होगा, जिसके चलते उन्हें किसी भी तरह की योजना का लाभ किसानों को देने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।
PM Kisan Mobile App में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप किसानों को योजना और पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा। इसमें नो यूअर स्टेटस (Know Your Status) माड्यूल उपयोग कर किसान लैंड सीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते हैं। कृषि विभाग लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भी ऐप पर दे रहा है।
जल्द आएगी योजना की14वीं किस्त
पीएम किसान योजना की जल्द ही 14वीं किस्त जारी होने वाली है, किसानों को इस किस्त के जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। मीडिया में प्रकाशित खबरों की माने तो आगामी 10 से 15 दिनों में पीएम मोदी द्वारा 8 करोड़ से भी अधिक किसानों के बैंक खातों में योजना किस्त के 2000 रुपये की राशि जारी कर दी जाएगी। हालाँकि इस संबंध में अभी सरकार की तरफ़ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जैसे ही कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी उसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी।