ग्रामीण भंडारण योजना 2023: सरकार हमेशा से ही किसानों की सहायता के लिए योजना शुरू करती रहती है, जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। ऐसी ही भारत सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम ग्रामीण भंडारण योजना है। इस योजना के माध्यम से किसान भाइयो को गोदाम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे वह अपना अपने अनाज को गोदामों में सुरक्षित रख सके। इसके साथ-साथ किसानों को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी जिससे वह भण्डार गृह बना सके ।
ग्रामीण भंडारण योजना 2023 क्या है?
ग्रामीण भंडारण योजना किसानो की सहायता के लिए चलाई गई एक योजना है जिसके अंतर्गत किसानों को अपना अनाज रखने के लिए भंडार ग्रह उपलब्ध करवाएं जायेंगे क्योंकि किसानों के पास अनाज रखने के किसी भो प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं होती जिससे उन्हें कम दामों में अपना अनाज बेचना पड़ता है और नुकसान झेलना पड़ता है। इसी परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने योजना को शुरू किया जिसके माध्यम से किसान अपनी फसल को सुरक्षित गोदाम में रख सके और सही समय पर मार्केट प्राइस में अपना अनाज बेच सके ।
Warehouse Subsidy Scheme 2023 डिटेल
योजना का नाम | ग्रामीण भंडारण योजना |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | किसानों को गोदाम बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम |
ऑफिसियल वेबसाइट | nabard.org |
ग्रामीण भंडारण योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य देश के किसानों को उनके अनाज को सुरक्षित रखने के लिए भंडार गृह उपलब्ध करवाना है। क्योंकि किसानों के पास भण्डार गृह नहीं होने के कारण उन्हें कम रेट में अपने अनाज को बेचना पड़ता हैऔर अधिक मुनाफा न होने पर उनकी आर्थिक स्थिति और परिवार को दिक्कते झेलनी पड़ती है। इस योजना के माध्यम से किसानों को भण्डार गृह बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
ग्रामीण भण्डार योजना के लाभ एवं विषेशताएं
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान को पंजीकरण करना बहुत आवश्यक है।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर किसानों के समय और पैसे दोनों बच सकेंगे
- ग्रामीण भंडारण योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आ पायेगा।
- किसान सरकार द्वारा निर्धारित किये बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है।
- आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये योजना का आवेदन कर सकते है।
- योजना के माध्यम से किसानों को भण्डार गृह बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी
Gramin bhandaran yojana (GBY) लाभ हेतु पात्रता
- लाभार्थी भारत देश का मूलनिवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज होने बहुत जरुरी है।
- जो किसान कृषि क्षेत्र से जुड़ा होगा वही इस योजना का पात्र होंगे।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड | वोटर ID कार्ड | पैन कार्ड |
ड्राइविंग लाइसेंस | मोबाइल नंबर | पासपोर्ट साइज फोटो |
राशन कार्ड | मूलनिवास | खेती से जुड़े दस्तावेज |
Gramin bhandaran yojana में मिलने वाली सब्सिडी
- योजना के तहत यदि कोई किसान ग्रेजुएट है और वह अपने क्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट का काम करा रहा है तो ऐसी स्थिति में उसे प्रोजेक्ट के लिए 25% की सब्सिडी दी जाएगी। सरकार 2.25 करोड़ की सब्सिडी उन्हें प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत किसानों को किसी संस्था, निगम या कंपनी के तहत सब्सिडी दी जाएगी। किसानों को केवल टोटल कॉस्ट (कुल लागत) का 15% ही दिया जायेगा। सरकार ने इसके लिए 1.35 करोड़ रुपये की अधिकतम राशि तय की है।
- NDC की सहायता से भण्डार गृह का निर्माण करने पर किसानों को सरकार की तरह से 25% तक की मदद मिलेगी।
- जो नागरिक पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखते है या अनुसूचित जाति, जनजाति के है उन सभी के क्षेत्रों में लगने वाली कॉस्ट का 1/3 भाग सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा। सरकार द्वारा इन क्षेत्रों के लिए 3 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
ग्रामीण भंडारण योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आवेदक को सबसे पहले नेशनल बैंक एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको वेयरहाउसिंग सब्सिडी स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी को आपको भरना होगा और इसके साथ जरुरी दस्तावेजों को साथ में अपलोड करना है।
- अब आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के पश्चात आपको पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जायेगा जिसे आप संभाल कर रख लें।
- पंजीकरण नंबर से आप अपनी आवेदन स्थिति की जांच भी आसानी से कर सकते है।