Mustard Price : तेल मिलों की सीमित मांग बनी रहने से घरेलू बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कार्यदिवस में भी सरसों की कीमतें स्थिर बनी रही। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5875 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर टिके रहे। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 4.75 लाख बोरियों की हुई।
व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में खाद्वय तेलों में मिलाजुला रुख रहा, हालांकि मलेशिया में पाम तेल के दाम करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुए, साथ ही शिकागो में भी सोया तेल की कीमतें नरम हुई। घरेलू बाजार में सोमवार को मांग कमजोर होने से सरसों तेल की कीमतें नरम हुई, साथ ही सरसों खल में मांग कमजोर बनी रही।
सरसों की दैनिक आवकों में सोमवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार उत्पादक राज्यों में सरसों का बकाया स्टॉक किसानों के साथ ही स्टॉकिस्टों के अभी भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, इसलिए सरसों की दैनिक आवक मंडियों में बनी रहेगी। त्योहारी सीजन होने के कारण आगामी दिनों में घरेलू बाजार में खाद्वय तेलों की मांग बढ़ेगी, अत: सरसों तेल में भी उठाव बढ़ेगा।
वैश्विक बाजारों की स्थिति
पाम तेल उत्पादों के निर्यात में कमी की रिपोर्ट आने से सोमवार को मलेशियाई एक्सचेंज में पाम तेल वायदा में गिरावट दर्ज की गई। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (बीएमडी) पर नवंबर महीने की डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतें 51 रिंगिट यानी 1.29 फीसदी कमजोर होकर भाव 3,911 रिंगिट प्रति टन रह गए। हालांकि इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.2 फीसदी तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध भी 0.3 फीसदी बढ़ गया। हालांकि शिकागो में सोया तेल के दाम इस दौरान 0.4 फीसदी कमजोर हो गए।
स्वतंत्र निरीक्षण कंपनी एमस्पेक एग्री मलेशिया और कार्गो सर्वेक्षक इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज के अनुसार 1-25 अगस्त के दौरान मलेशिया से पाम तेल उत्पादों के निर्यात में पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 4.3 फीसदी और 7.8 फीसदी की गिरावट आई है।
जानकारों के अनुसार अगले महीने खाद्वय तेलों में चीन और यूरोप से आयात मांग बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए विश्व बाजार में इसकी कीमतों में ज्यादा मंदे के आसार नहीं है। त्योहारी सीजन को देखते हुए भारत में भी खाद्वय तेलों में मांग मजबूत बनी रहने के आसार हैं।
व्यापारियों के अनुसार अमेरिका के मिडवेस्ट में शुष्क मौसम के कारण सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में कमी आने की आशंका है, इसलिए आने वाले दिनों में सोयाबीन और पाम तेल दोनों की कीमतें बढ़ने का अनुमान है।
डॉलर के मुकाबले मलेशियाई रिगिंट में 0.3 फीसदी की गिरावट आई, तथा कमजोर रिगिंट से आयातकों के लिए पाम तेल आयात सस्ता हुआ है।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी की कीमतें सोमवार को 1,098 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर बनी रही, जबकि एक्सपेलर की कीमतें दो रुपये नरम होकर दाम 1,089 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 5 रुपये कमजोर होकर भाव 2825 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
सरसों की दैनिक आमदन
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर सोमवार को 4.75 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक केवल 4.25 लाख बोरियों की ही हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 2.50 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 60 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 80 हजार बोरियों की आवक हुई।