Sarso Rate Today: तेल मिलों की खरीद बढ़ने से बुधवार को घरेलू बाजार में सरसों की कीमतें तेज हुई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर दाम 5950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उत्पादक राज्यों की मंडियों में बुधवार को सरसों की दैनिक आवक स्थिर बनी रही।
व्यापारियों के अनुसार मलेशिया में पाम तेल की कीमतों में आज तेजी दर्ज की गई, हालांकि शिकागो में सोया तेल के दाम कमजोर हुए। घरेलू बाजार में सरसों तेल में मांग सुधरने से भाव बढ़ गए, जबकि सरसों खल के भाव स्थिर बने रहे।
मलेशिया में पाम तेल के दाम तेज होने के साथ ही घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतों में आए सुधार के कारण ब्रांडेड कंपनियों ने सरसों की खरीद कीमतों में बढ़ोतरी की। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक राज्यों में सरसों का बकाया स्टॉक पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, इसलिए मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बनी रहेगी। हालांकि खपत का सीजन होने के कारण सरसों तेल की मांग में आगामी दिनों में और भी सुधार आने का अनुमान है।
लगातार छह सत्रों की गिरावट के बाद बुधवार को मलेशियाई पाम तेल के वायदा भाव ऊंचे स्तर पर बंद हुए। जानकारों के अनुसार रिंगिट में कमजोरी और ही चीन में खाद्वय तेलों के दाम मजबूत होने से पाम तेल की कीमतों में तेजी आई।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (बीएमडी) पर अक्टूबर डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 45 रिगिंट यानी 1.16 फीसदी की तेजी आकर भाव 3,917 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुए। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 2.16 फीसदी तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 2.35 फीसदी तक बढ़ गया।
हालांकि शिकागो में सोया तेल की कीमतों में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इंडोनेशिया ने निर्यात कर और लेवी को पिछली अवधि के समान ही रखा है। 1-15 अगस्त के लिए क्रूड पाम तेल का संदर्भ मूल्य 826.48 डॉलर प्रति टन निर्धारित किया है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने कहा कि विपणन वर्ष 2021/22 में भारत का औसत मासिक खाद्य तेल आयात 1.17 मिलियन टन था। जून में भारत ने 13 लाख टन खाद्य तेलों का आयात किया।
जानकारों के अनुमान के अनुसार पाम तेल का आयात जून में 683,133 टन से बढ़कर जुलाई में 1.09 मिलियन टन का हो गया, जोकि सात महीनों में सबसे अधिक है। बुधवार को क्रूड तेल की कीमतों में एक फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई, जोकि अप्रैल के बाद से अपने उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहा है, उद्योग के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े ईंधन उपभोक्ता संयुक्त राज्य अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में पिछले सप्ताह उम्मीद से कहीं अधिक तेजी देखी गई।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 6-6 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1,141 रुपये और 1,131 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल के दाम 2690 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर स्थिर हो गए।
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को 4.50 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 2.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 60 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 55 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 80 हजार बोरियों की आवक हुई।