सरसो बाजार भाव रिपोर्ट: विदेशी बाजारों में गिरावट और मीलों की मांग कमजोर पड़ने से सरसों में गिरावट जारी। जयपुर, भरतपुर सहित अन्य मंडियों में सरसों के भाव 50-100 रुपये तक टूटे। सलोनी ने भी 50 रूपए घटाकर 5725 किया सरसो के भाव में गिरावट के बावजूद आवक में बढोतरी दर्ज की गयी। तेल की मांग कमजोर रही जिससे तेल में 2-3 रुपये किलो की गिरावट आयी। विदेशी बाज़ारों की कमजोरी को देखते हुए सरसो के भाव 150-200 रुपये और टूट सकते हैं। घटे भाव पर किसान की बिकवाली कमजोर पड़ने और मीलों की मांग से गिरावट पर लगाम लगेगी।
सोयाबीन बाजार भाव रिपोर्ट
विदेशी बाज़ारों में गिरावट और सोया तेल में गिरावट से प्लांटों की मांग कमजोर पड़ी। विदेशों से सोयाबीन का आयात जारी वहीं डीओसी की निर्यात मांग सुस्त पड़ी। प्लांटों के पास जरुरत भर का तेल और डीओसी का स्टॉक मौजूद जिससे नयी खरीदारी सिमित हो गयी है। एमपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के प्लांटों ने भाव 25-75 रुपये तक घटाए। विदेशी बाजारों में भी सोयाबीन की कीमतों में दबाव दिख रहा है। अमेरिका में सोयाबीन की बुवाई, ब्राज़ील में सोयाबीन का अधिक उत्पादन अंतराष्ट्रीय बाजार पर दबाव डाल रहा है। मौजूदा स्तरों से सोयाबीन में 150-180 रुपये निचे सपोर्ट है जहाँ गिरावट पर लगाम लग सकता है।
सोया तेल बाजार भाव रिपोर्ट
सीबीओटी सोया तेल और केएलसी में गिरावट से सोया तेल के हाजिर भाव में गिरावट जारी। गिरावट को देखते हुए लेवाल भी पीछे हटे पोर्ट पर सोया तेल के भाव 2 रूपए / किलो गिरकर 950 पर हुआ बंद। वहीं मांग कमजोर देखते हुए एमपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के प्लांटों ने 2-3 रुपये / किलो की कटौती की। कल भारत सरकार ने TRQ वाले सोया तेल शिपमेंट को 31 जून तक आयात की अवधी दी। ध्यान दें की जिन इम्पोर्टर्स को TRQ के तहत आयात की इजाजत मिली थी और जिनके पास 31 मार्च के पहले का LC है वही आयात कर पाएंगे। सोया तेल भी अपने ट्रेडिंग रेंज के निचले स्तर के करीब है जहाँ गिरावट रुक सकती है। कांडला सोया तेल 900-920 के बीच लेवाली का अच्छा स्तर।
पाम तेल बाजार भाव रिपोर्ट
मिले जुले फंडामेंटल और फंड की बिकवाली से केएलसी हुआ धराशाही। इंडोनेशियाँ और मलेशिया में पाम तेल उत्पादन बढ़ने के अनुमान से केएलसी पर दबाव। मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 1-10 मई के बीच 30% बढ़ा SPPOMA मलेशिया पाम तेल के आगे के सौदे स्पॉट महीने से काफी निचे। विदेशी बाज़ारों के कमजोर सेंटीमेंट को देखते हुए पोर्ट पर पाम तेल 1 रुपये/किलो गिरकर 930 पर बंद हुआ। पिछले कुछ सप्ताह से हम देख रहे हैं की पाम तेल 900-950 के बीच कारोबार कर रहा है। ऐसे में पाम तेल में अभी भी 2-3 रुपये किलो का रिस्क है जहाँ गिरावट रुक सकती है।
डिस्क्लेमर:
उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट सामान्य जानकारी के लिये प्रकाशित की गई जो लेखक के निजी विचार है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले और व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें।