हनुमानगढ़: प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग की सरकारी खरीद करने से पहले ऑनलाइन पंजीयन का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। जो किसान सरकारी भाव पर फसल बेचना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा।
प्रदेश में 1 नवम्बर से मूंग, उड़द, सोयाबीन व मूंगफली की सरकारी खरीद संभावित है। प्रदेश में राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद की जाएगी। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार अमीलाल सहारण ने बताया कि जिले में मूंग की सरकारी खरीद को लेकर ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले दिन कितने किसानों ने पंजीयन करवाया, इसकी सूचना मुख्यालय स्तर से मिल सकती है।
ऑनलाइन पंजीयन सम्बन्धी जरुरी बातें
किसान को ऑनलाइन पंजीयन के समय जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी ।
जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के पंजीयन करवाया जाएगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मान्य नहीं होगा।
ई-मित्र केन्द्र भी समर्थन मूल्य योजना मे किसानों का पंजीयन पूर्ण सावधानी से करें और तहसील से बाहर पंजीयन नहीं करें।
किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा।
किसानों को हो रहा है नुकसान
वर्तमान में सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से जिले में मूंग उत्पादक किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। हनुमानगढ़ जिले की मंडियों में अभी मूंग की फसल 6400 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है। जबकि इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल है। इस तरह करीब 1000 से 1400 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान किसानों को हो रहा है।
समर्थन मूल्य कितना है ?
- मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल
- उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रुपए प्रति क्विंटल
- मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5850 रुपए प्रति क्विंटल
- सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4300 रुपए प्रति क्विंटल
राजस्थान की मंडियों में मूंग का भाव अक्टूबर 27
- श्री गंगानगर मूंग 6001-6800 रुपए/क्विंटल
- पदमपुर मूंग 5800-6751 रुपए/क्विंटल
- नोहर मूंग 6920- 7050 रुपए/क्विंटल
- अनूपगढ़ मूंग 6100-7172 रुपए/क्विंटल
- रावला मूंग 6160-6995 रुपए/क्विंटल
- घड़साना मूंग 5000-7330 रुपए/क्विंटल
- सादुलपुर मूंग 6750 रुपए/क्विंटल
- सादुलशहर मूंग 5550-6601 रुपए/क्विंटल
- पूगल मूंग 6400-6650 रुपए/क्विंटल
- रायसिंहनगर मूंग 6100 से 7041 रुपए/क्विंटल
- गोलूवाला मूंग 6200-6631 रुपए/क्विंटल
- श्री करणपुर मूंग 5800-6000 रुपए/क्विंटल
- देवली मूंग 5001-6400 रुपए/क्विंटल
हेल्पलाइन नंबर
राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है । किसानों की सुविधा के लिये राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर:- 18001806001 जारी किया है। किसानों को रजिस्ट्रेशन से लेकर फसल की बिक्री या भुगतान में आ रही किसी भी समस्या के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा किसान भाई अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित काल सेंटर पर rajfed.kisansamadhan@gmail.com पर मेल के जरिये भी भेज सकते हैं।