मध्यप्रदेश किसान ब्याज माफी योजना: किसानों को बड़ी राहत देते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने डिफाल्टर किसानों का 2 लाख रुपये तक के ऋण पर लगने वाला ब्याज को माफ कर दिया गया है। इससे अब किसानों को बैंक द्वारा लिए ऋण पर कोई ब्याज नहीं चुकाना पड़ेगा। सिर्फ ऋण की मूल राशि चुकाकर वे अपने ब्याज मुक्त हो सकते हैं ।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह फैसला किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लिया है। क्योंकि जिन्होंने बैंक से ऋण ले रखा है और आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण पूरा ऋण चुकाने में असमर्थ है। ऐसे किसानों का सरकार ने ऋण पर लगने वाला ब्याज माफ कर दिया है ।
कैबिनेट मंत्रालय की बैठक में ब्याज माफी योजना को मंजूरी
रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के डिफॉल्टर (defaulter) किसानों को बकाया ब्याज राशि को माफ करने की योजना को मंजूरी दे दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 9 मई 2023 को मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के 2 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज माफी की योजना को मंजूरी दी है ।
इस योजना का लाभ प्रदेश के 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों को मिलेगा। इस योजना के तहत इन किसानों द्वारा लिए गए ऋण पर लगने वाला करीब 2 हजार 123 करोड़ रुपए का ब्याज सरकार की ओर से माफ कर दिया गया है। ऐसे में ये डिफाल्टर किसान मूल रकम चुका कर ऋण मुक्त हो जाएंगे ।
किन किसानों को मिलेगा ऋण (ब्याज) माफी योजना का लाभ
ब्याज माफी योजना (interest subvention scheme) को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की है कि जो किसान डिफाल्टर हैं, उनके ब्याज की राशि सरकार द्वारा भरी जाएगी। ब्याज माफी योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिन किसानों पर अल्पकालीन फसल ऋण एवं मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को ब्याज सहित मिलाकर 2 लाख रुपए तक का ऋण 31 मार्च 2023 तक बकाया है ।
योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
अगर आप भी किसान ब्याज माफी योजना मध्यप्रदेश का लाभ उठाना चाहते हैं तो किसानों को आवेदन के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो निम्न प्रकार से है..
- किसान का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
मध्यप्रदेश किसान ब्याज माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय पर जाना होगा। यहां से आपको किसान ब्याज माफी योजना 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। अब इस फॉर्म को पूरी तरह भरकर इसके साथ मांगे गए दस्तोवजों को अटैच करना होगा। अब इस फॉर्म को कार्यालय में जमा करके इसकी रसीद प्राप्त करनी होगी। इस तरह आप ब्याज माफी योजना में आवेदन कर सकेंगे ।