LPG Cylinder 450 Rs in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए वो सूची तैयार करवा रहे हैं।
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले सावन के महीने में गैस सिलेंडर लेने वाली बहनों को 450 रुपए में देने का वादा किया। प्रदेश की महिलाओं के लिए राज्य में लाड़ली बहना योजना शुरु की गई और इसके बाद सावन के महीने में महिलाओं को गैस सिलेंडर भी महज ₹450 में दिया गया। सावन माह में 450 के गैस सिलेंडर की सुविधा अब बढ़ाकर हमेशा के लिए कर दी गई है।हालांकि सस्ती दरों में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा, इसे लेकर उन्होंने तारीख नहीं बताई है।
कांग्रेस ने इस घोषणा पर कसा तंज
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। ऐसे में चुनाव से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की इस घोषणा पर अपना कब्जा जमा लिया है।
ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने इन घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा कि “शिवराज जी की एक ही कोशिश है कि आचार संहिता लगने तक घोषणाओं की भूल-भुलैया में मध्य प्रदेश की जनता को भटकाया जाए और उसके बाद यह कहना शुरू कर दें कि अगली सरकार में देखेंगे। ना सरकार बनेगी, ना घोषणा पूरी होगी। ना रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी।
इसीलिए जब सावन के दोनों महीने निकल गए तब शिवराज जी ने सावन के महीने में ₹450 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की। अब जब भाद्रपद का महीना लग गया है, तब कह रहे हैं कि गरीब बहनों को हमेशा 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि सिलेंडर कब से मिलेगा। अभी उसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करा रहे हैं। गैस सिलेंडर का कनेक्शन तो पहले से ही रजिस्टर्ड है, उसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करना आंख में धूल झोंकने के सिवा कुछ नहीं है।
शिवराज जी रजिस्ट्रेशन कराने की आपकी चालबाजी बहुत पुरानी हो गई है। प्रदेश में करीब 40 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। उन्हें आपने आज तक रोजगार नहीं दिया। शिवराज जी अब अदाकारी और कलाकारी की राजनीति छोड़िए और वफादारी की राजनीति करते हुए मध्य प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता से अपनी 22500 झूठी घोषणाओं के लिए माफी मांगिये। मध्य प्रदेश की बहनो, इन चुनावी मामा से कुछ नहीं होगा, कांग्रेस की सरकार आएगी और सीधे ₹500 में गैस सिलेंडर देगी। कांग्रेस सौदेबाजी की नहीं, सेवा की राजनीति करती है।
राजस्थान में बीजेपी ने कसा तंज
राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Government) भी महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन के नाम पर शिविर लगा कर वोटरों तक अपनी पैठ बनाने का काम कर रही थी, जिस पर बीजेपी ने तंज कसा था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी (CP Joshi) ने कहा था कि जनता ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस सरकार को हमेशा के लिए राहत दी जाएगी।
एमपी में 450 रुपये में गैस सिलेंडर कब मिलेगा?
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महिलाओं को 450 रुपए में देने की घोषणा की है। इसे लेकर उन्होंने तारीख नहीं बताई है। लेकिन उम्मीद है इस दिवाली से पहले-पहले महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा।