मोटो ने अपनी G सीरीज के एक ओर मोबाइल फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Motorola G32 मोबाइल फोन है। इसे भारतीय बाजार में बजट प्राइस रेंज के साथ लॉन्च किया गया है। इसलिए अगर आप भी मोटो के मोबाइल फोन को यूज़ करना पसंद करते है तो इस moto g32 फोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है ।
मोटोरोला के इस बजट रेंज के स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक खास फीचर्स मिलने वाले है जैसे – फ़ास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आने वाली 5000mAh की बैटरी, 90Hz की डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और इसके अलावा ओर भी बहुत सी खूबियाँ मिलती है तो चलिए फोन की प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते है ।
Motorola G32 की कीमत और उपलब्धता
मोबाइल फोन को 4GB RAM + 64GB Storage के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है। जिसकी price 12,999 रुपये है। इसकी उपलब्धता की बात करें तो 16 August से Moto G32 की बिक्री Flipkart पर स्टार्ट होने वाली है। फोन के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसे दो कलर Satin silver और Mineral gray के साथ लॉन्च किया गया है ।
Also Read : OnePlus 10R 5G: 4000 रुपये सस्ता हुआ वनप्लस का 17 मिनट में चार्ज होने वाला स्मार्टफोन
Moto G32 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.5 Inch की Full HD + डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है और डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन (1080×2400 Pixels) है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W के फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है ।
Speed और Multitasking के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है। फोन में स्टोरेज ऑप्शन के रूप में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलती है, जिसे Micro SD-Card की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है ।
फोटो खीचनें के लिए फोन में बैक पैनल पर तीन कैमरे मिलते है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Primary Sensor, 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide Angle लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। Video Calling और Selfie के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।